चीन में दो पर्यटक नौकाएं पलटीं, तीन व्यक्तियों की मौत, 14 लापता

चीन में दो पर्यटक नौकाएं पलटीं, तीन व्यक्तियों की मौत, 14 लापता

चीन में दो पर्यटक नौकाएं पलटीं, तीन व्यक्तियों की मौत, 14 लापता
Modified Date: May 4, 2025 / 09:56 pm IST
Published Date: May 4, 2025 9:56 pm IST

बीजिंग, चार मई (एपी) चीन के गुइझोऊ प्रांत में एक नदी में रविवार को दो नौकाओं के पलटने से तीन व्यक्तियों की डूबने से मौत हो गई जबकि 14 अन्य लापता हैं। यह जानकारी सरकारी मीडिया ने दी।

सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ के अनुसार, पर्यटक नौकाएं कियानक्सी शहर में एक नदी में पलट गईं, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य लापता हो गए।

शिन्हुआ के अनुसार 60 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 ⁠

चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने पानी में गिरे लोगों की तलाश करने और घायलों के इलाज के लिए हरसंभव प्रयास करने का आग्रह किया है।

एपी अमित संतोष

संतोष

संतोष


लेखक के बारे में