मिस्त्र: अलेक्जेंड्रिया में दो ट्रेनों की आमने-सामने से भिड़ंत, 44 लोगों की मौत

मिस्त्र: अलेक्जेंड्रिया में दो ट्रेनों की आमने-सामने से भिड़ंत, 44 लोगों की मौत

मिस्त्र: अलेक्जेंड्रिया में दो ट्रेनों की आमने-सामने से भिड़ंत, 44 लोगों की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 07:55 pm IST
Published Date: August 12, 2017 6:46 am IST

मिस्त्र: अलेक्जेंड्रिया में दो ट्रेनों की आमने-सामने की भि़ड़ंत में 44 लोगों की मौत हो है जबकि 180 से ज्यादा लोग हताहत हुए हैं. एक ट्रेन अलेक्जेंड्रिया से काहिरा जा रही थी जबकि दूसरी ट्रेन पोर्ट सिटी की ओर से आ रही थी. दोनों ट्रेनों आपस में टकरा गई. उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने घटनास्थल की घेराबंदी कर ली है. बचाव दल बचे हुए लोगों की तलाश करने और पटरी पर से मलबा हटाने में जुटा है.

स्थानीय मीडिया ने स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी के हवाले से कहा कि काहिरा-अलेक्जेंड्रिया ट्रेन के चालक ने पुलिस के आगे आत्मसमर्पण कर दिया. उसे आगे की जांच के लिए अलेक्जेंड्रिया में अल-रामल पुलिस थाने भेज दिया गया है. मिस्र के अभियोजक-जनरल नबील सादिक ने जांच के आदेश दिए हैं.

 

 ⁠


लेखक के बारे में