पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में टीटीपी के दो आतंकवादी ढेर
पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में टीटीपी के दो आतंकवादी ढेर
पेशावर, 26 जनवरी (भाषा) पाकिस्तान के सुरक्षा बलों ने सोमवार को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक पुलिस मोबाइल वैन पर हमले को नाकाम करते हुए टीटीपी के दो आतंकवादियों को मार गिराया।
पुलिस के अनुसार, बन्नू जिले के डोमेल क्षेत्र में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। अधिकारियों ने गोलीबारी के दौरान आतंकवादियों को ढेर किया और उनके कब्जे से हथियार बरामद किए।
ये आतंकवादी ‘फितना अल-खवारीज’ से संबद्ध थे। राज्य प्रतिबंधित तालिबान पाकिस्तान के आतंकवादियों के लिए ‘फितना अल-खवारीज’ का इस्तेमाल करता है।
पुलिस उप निरीक्षक साजिद खान ने कहा कि पुलिस लाइन से आर्मर्ड पर्सनेल कैरियर (एपीसी), क्विक रिस्पांस फोर्स (क्यूआरएफ) और रैपिड रिस्पांस फोर्स (आरपीएफ) तैनात की गई थी। उन्होंने बताया कि इलाके में तलाशी और सफाई अभियान चल रहा है और मारे गए आतंकवादियों के शव जिला अस्पताल ले जाए गए हैं।
डीआईजी खान ने कहा कि पूरे प्रांत में आतंकवाद के खिलाफ ‘‘कतई बर्दाश्त नहीं’’ की नीति कड़ाई से लागू की जा रही है और ऐसे हमलों को विफल करना पुलिस की शीर्ष प्राथमिकता है।
पाकिस्तान विशेष रूप से अफगानिस्तान की सीमा के पास आतंकवाद से जूझ रहा है। सरकार का आरोप है कि टीटीपी ने अपनी संघर्ष विराम समझौते के नवंबर 2022 में समाप्त होने के बाद आतंकवादी हमले किए।
भाषा
मनीषा नरेश
नरेश


Facebook


