हैकिंग का शिकार हुईं अमेरिकी एजेंसियां
हैकिंग का शिकार हुईं अमेरिकी एजेंसियां
वाशिंगटन, 14 दिसंबर (भाषा) अमेरिका के वित्त और वाणिज्य विभागों में हैकिंग होने का पता चलने के बाद सरकारी एजेंसियों को मालवेयर का पता लगाने के लिए अपने अपने नेटवर्क की बारीकी से पड़ताल करने को कहा गया है तथा ऐसे सर्वर से कनेक्शन समाप्त करने को कहा गया है जिनकी विदेशी जासूसी का खतरा है।
गृह सुरक्षा विभाग की साइबर सुरक्षा इकाई ने रविवार देर रात जारी आपात दिशानिर्देशों में चेतावनी दी है कि अमेरिकी सरकारी एजेंसियों में बड़े स्तर पर सेंध लगने का जोखिम है।
साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ दमित्री एल्परोविच ने कहा, ‘‘यह सबसे प्रभावशाली जासूसी अभियानों में से एक हो सकता है जिसका पता चला हो।’’
साइबर सुरक्षा कंपनी ‘फायर आई’ ने यह नहीं बताया कि उसे किस पर संदेह है, वहीं अनेक विशेषज्ञों को लगता है यह अभियान रूस संचालित हो सकता है। उन्होंने आशंका जताई है कि अन्य देशों की सरकारें और संस्थाएं भी इस सेंधमारी का शिकार हुई हो सकती हैं।
सबसे पहले हैकिंग की खबर रॉयटर ने जारी की। इससे करीब एक सप्ताह पहले ही फायर आई ने खुलासा किया था कि हैकरों ने उसके नेटवर्क में घुसपैठ की है और कंपनी के हैकिंग सॉफ्टवेयर चुरा लिये हैं।
एपी
वैभव शाहिद
शाहिद

Facebook



