तुर्की में अमेरिकी दूतावास ने संभावित हमले का अलर्ट जारी किया

तुर्की में अमेरिकी दूतावास ने संभावित हमले का अलर्ट जारी किया

तुर्की में अमेरिकी दूतावास ने संभावित हमले का अलर्ट जारी किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:37 pm IST
Published Date: October 23, 2020 2:18 pm IST

इस्तांबुल, 23 अक्टूबर (एपी) तुर्की में अमेरिकी दूतावास ने शुक्रवार को सुरक्षा अलर्ट जारी किया और कहा कि उसे अमेरिकियो एवं अन्य विदेशियों पर संभावित हमले की खबर मिली है। उसने दूतावास सेवाएं अस्थायी रूप से बंद कर दी है।

दूतावास ने एक बयान में कहा, ‘‘ तुर्की में अमेरिकी मिशन को इस्तांबुल और अन्य संभावित स्थानों पर अमेरिकी महावाणिज्य दूत समेत अमेरिकी नागरिकों संभावित आतंकवादी हमले एवं उन्हें अगवा किये जाने की संभावना के बारे में भरोसेमंद खबर मिली है।’’

तुर्की की राजधानी अंकारा में दूतावास ने अमेरिकी नागरिकों से बड़े कार्यालय भवनों, शॉपिंग मॉल तथा उनकी आवाजाही के अन्य स्थानों पर सावधानी बरतने की अपील की है। उसने कहा कि तुर्की में सभी अमेरिकी वाणिज्य दूतावासों में नागरिक एवं वीजा सेवाएं अस्थायी रूप से बंद रहेंगी।

 ⁠

इस्लामिक स्टेट ग्रुप और एक प्रतिबंधित कुर्दिश आतंकवादी संगठन ने 2015 और 2017 के बीच तुर्की जमीन पर घातक हमले किये थे। अंकारा में एक अति चरमपंथी संगठन ने अमेरिका दूतावास को निशाना बनाया था।

एपी राजकुमार माधव

माधव


लेखक के बारे में