CG Weather Update Today: प्रदेश के इन जिलों में तापमान में आएगी गिरावट, पड़ेगी कड़ाके की ठंडी, शीतलहर चलने का अलर्ट जारी
CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ में फ़िलहाल कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग ने कई जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान जताया है।
CG Weather Update Today/Image Credit: IBC24 File Photo
- छत्तीसगढ़ में फ़िलहाल कड़ाके की ठंड पड़ रही है।
- रायपुर में भी सुबह घना कोहरा छा रहा है और रात को शीत गिर रही है।
- मौसम विभाग ने कई जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान जताया है।
CG Weather Update Today: रायपुर: छत्तीसगढ़ में फ़िलहाल कड़ाके की ठंड पड़ रही है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में लोग भीषण ठंड का सामना करने पर मजबूर है। राजधानी समेत कई जिलों में ठंडी हवाएं चल रही है और तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। राजधानी रायपुर में भी सुबह घना कोहरा छा रहा है और रात को शीत गिर रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर चलने का अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में चलेगी शीतलहर
CG Weather Update Today: मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ जिलों में तेज हवाएं चलने के साथ तापमान में गिरावट आने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने 14 दिसंबर को प्रदेश की राजधानी रायपुर समेत कोरिया, बिलासपुर, कोरबा, सूरजपुर, बलरामपुर, जशपुर, सरगुजा, गौरेला-पेंड्रा- मरवाही, बिलासपुर, मुंगेली, कबीरधाम, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर और बालोद में शीतलहर चलने की चेतावनी जारी की है।
अलाव का सहारा ले रहे लोग
CG Weather Update Today: आपको बता दें कि आमतौर पर इतनी गिरावट 15 दिसंबर के बाद आती थी, लेकिन इस साल दिसंबर की शुरुआत से ही ठंड ने कंपकंपी बढ़ा दी है। शहर में सुबह-सुबह शीतलहर के साथ कोहरा और ओस की चादर सड़कों पर दिखाई देती है। फिलहाल बढ़ती ठंड को देखते हुए स्थानीय लोगों ने अलाव की व्यवस्था करने की मांग की है, जबकि कई इलाकों में लोग खुद अलाव जला रहे हैं।
इन्हे भी पढ़ें:-
- Aaj Ka Rashifal: आज सूर्य की तरह चमकेगी इन राशि के जातकों की किस्मत, पलक झपकते ही पूरे होंगे हर काम, जानें क्या कहते हैं आपके सितारें
- IND vs SA 3rd T20I: आज धर्मशाला में होगा महामुकाबला, सीरीज पर बढ़त बनाने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, कप्तान सूर्या और गिल पर रहेगी सबकी नजर
- Bhilai Chakubaji News: देर रात युवक की चीखों से मचा हड़कंप, नजारा देखने वाले भी रह गए हैरान, मामला जानकर दंग रह जाएंगे आप

Facebook



