हत्या के दोषी अमेरिकी नौसैनिक को फिलीपीन ने निर्वासित किया

हत्या के दोषी अमेरिकी नौसैनिक को फिलीपीन ने निर्वासित किया

हत्या के दोषी अमेरिकी नौसैनिक को फिलीपीन ने निर्वासित किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:45 pm IST
Published Date: September 13, 2020 4:00 am IST

मनीला, 13 सितंबर (एपी) फिलीपीन में एक ट्रांसजेंडर की हत्या करने के दोषी एक अमेरिकी नौसैनिक को राष्ट्रपति की ओर से माफी मिलने के बाद रविवार को उसे अमेरिका निर्वासित कर दिया गया ।

हत्या के इस मामले के बाद फिलीपीन में अमेरिकी सेना की मौजूदगी संबंधी एक समझौते के विरोध में लोगों का गुस्सा उमड़ पड़ा।

लांस कार्पोरल जोसफ स्कॉट पेमबर्टन ने 2014 में यह पता चलने पर कि जेनिफर लॉडे एक ट्रांसजेंडर है, उसकी हत्या कर दी थी और इस मामले में वह दोषी करार दिया गया था ।

 ⁠

अपने देश रवाना होने से पहले पेमबर्टन ने जेनिफर के परिवार के लिए तथा राष्ट्रपति रूड्रिगो दुर्तेते के लिए एक संदेश छोड़ा है।

आव्रजन प्रवक्ता डेना सेंडोवाल ने बताया कि फिलीपीन के आव्रजन अधिकारी और अमेरिका के सुरक्षाकर्मी 25 वर्षीय पेमबर्टन को हवाईअड्डे तक लेकर गए जहां उसे एक सैन्य विमान में बिठाया गया।

सोमवार को दुर्तेते ने पेमबर्टन को ‘‘बिना शर्त पूर्ण माफी’’ दे दी थी।

एपी मानसी रंजन

रंजन


लेखक के बारे में