अमेरिका वायरस टीकाकरण स्थलों पर नहीं करेगा आव्रजकों की गिरफ्तारी

अमेरिका वायरस टीकाकरण स्थलों पर नहीं करेगा आव्रजकों की गिरफ्तारी

अमेरिका वायरस टीकाकरण स्थलों पर नहीं करेगा आव्रजकों की गिरफ्तारी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 pm IST
Published Date: February 2, 2021 4:15 am IST

वाशिंगटन, दो फरवरी (एपी) अमेरिका सरकार ने कहा है कि वह कोविड-19 टीकाकरण केंद्रों पर नियमित आव्रजन प्रवर्तन गिरफ्तारियां नहीं करेगी।

गृह सुरक्षा विभाग (डीएचएस) ने सोमवार को एक बयान में बताया कि टीकाकरण केंद्रों को ‘‘संवेदनशील स्थल’’ समझा जाएगा और यहां प्रवर्तन संबंधी कदम नहीं उठाए जाएंगे।

उसने कहा कि गिरफ्तारियां केवल ‘‘अत्यंत असाधारण परिस्थितियों’’ में की जाएंगी। यह अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन में अवैध प्रवासियों के प्रति नरम रुख का एक और उदाहरण है। बाइडन प्रशासन ने पूर्ववर्ती डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन की बड़ी आव्रजन नीतियों को पलटना शुरू कर दिया है।

 ⁠

बयान में कहा गया है कि डीएचएस हर किसी को टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहित करता है, भले ही उसका ‘‘प्रवासी दर्जा कुछ भी हो’’और एजेंसी एवं उसके संघीय साझेदार ‘‘कोविड-19 टीकों तक सबकी समान पहुंच और बिना दस्तावेज वाले प्रवासियों के लिए टीका वितरण स्थलों को पूरा समर्थन’’ देते हैं।

डीएचएस संघीय आपदा प्रबंधन एजेंसी का काम भी देखता है जो संघीय सरकार की अन्य शाखाओं के साथ मिलकर देशभर में टीकाकरण केंद्रों को स्थापित करने के लिये काम कर रहे हैं।

एपी सिम्मी प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में