कम्पाला(युगांडा), 17 जनवरी (एपी) अफ्रीकी देश युगांडा के मौजूदा राष्ट्रपति योवेरी मुसेवेनी (81) ने 71.65 प्रतिशत मतों के साथ लगातार सातवीं बार जीत दर्ज की है। शनिवार को जारी आधिकारिक परिणामों में यह जानकारी दी।
यह चुनाव इंटरनेट बंद होने और उनके युवा प्रतिद्वंद्वी द्वारा धोखाधड़ी के आरोप लगाये जाने के बीच हुए। विपक्षी उम्मीदवार ने परिणाम को खारिज करते हुए शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है।
परिणामों के मुताबिक पेशे से संगीतकार और राष्ट्रपति चुनाव में विपक्षी चेहरा
क्यागुलानी सेन्तामु को 24.72 प्रतिशत मत मिले। उन्हें बोबी वाइन के नाम से भी जाना जाता है।
सेन्तामु ने चुनावी प्रक्रिया को अनुचित बताते हुए उसकी निंदा की है और अपने मतदान एजेंटों के अपहरण का आरोप लगाया है।
युगांडा में छह दशक पहले ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन से आजादी के बाद से राष्ट्रपति पद का शांतिपूर्ण हस्तांतरण नहीं हुआ है।
मुसेवेनी ने वर्षों से नियमों को बदलकर सत्ता पर अपना कब्जा जमाए हुए हैं। मुसेवेनी के शासन में अंतिम कानूनी बाधा कार्यकाल और आयु सीमा की थी जिसे उन्होंने संविधान संशोधन और कुछ संभावित प्रतिद्वंद्वियों को जेल में डाल कर किया। एपी
धीरज माधव
माधव