कंपाला (युगांडा), 17 जनवरी (एपी) युगांडा के राष्ट्रपति योवेरी मुसेवेनी ने 71.65 प्रतिशत वोट हासिल करके सातवीं बार जीत हासिल की है। यह जानकारी शनिवार को जारी आधिकारिक परिणामों से मिली।
उन्होंने उस युवा प्रतिद्वंद्वी को हराया जो चार दशकों से एक ही सरकार के शासन के बाद बदलाव के लिए चुनाव प्रचार कर रहा था।
अंतिम परिणाम जारी होने पर पता चला कि संगीतकार से नेता बने बोबी वाइन के नाम से मशहूर शख्स को 24.72 प्रतिशत वोट मिले।
वाइन का असली नाम क्यगुलानी सेन्तामु है और उम्मीद जतायी जा रही है कि वह आधिकारिक नतीजों को खारिज कर देंगे। उन्होंने चुनावी प्रक्रिया को अन्यायपूर्ण बताते हुए उसकी निंदा की है, जिसमें इंटरनेट बंद होना, सैन्य तैनाती और उनके मतदान एजेंटों के कथित अपहरण जैसी घटनाएं शामिल हैं।
एपी
शुभम दिलीप
दिलीप