ब्रिटेन ने भारत में खालिस्तान समर्थक आतंकवाद के लिए ब्रिटिश सिख व्यवसायी पर प्रतिबंध लगाया

ब्रिटेन ने भारत में खालिस्तान समर्थक आतंकवाद के लिए ब्रिटिश सिख व्यवसायी पर प्रतिबंध लगाया

ब्रिटेन ने भारत में खालिस्तान समर्थक आतंकवाद के लिए ब्रिटिश सिख व्यवसायी पर प्रतिबंध लगाया
Modified Date: December 5, 2025 / 11:49 pm IST
Published Date: December 5, 2025 11:49 pm IST

लंदन, पांच दिसंबर (भाषा) ब्रिटेन सरकार ने खालिस्तान समर्थक आतंकवादी समूह बब्बर खालसा के वित्तपोषण को बाधित करने के लिए देश की ‘घरेलू आतंकवाद निरोधक व्यवस्था’ का पहली बार उपयोग करते हुए एक ब्रिटिश सिख व्यवसायी और उसके साथ जुड़े एक समूह के खिलाफ प्रतिबंधों की घोषणा की है।

ब्रिटेन के वित्त विभाग ने बृहस्पतिवार को कहा कि पंजाब वारियर्स खेल निवेश फर्म से जुड़े गुरप्रीत सिंह रेहल की संपत्ति जब्त की जा सकती है और उन्हें निदेशक पद से अयोग्य घोषित किया जा सकता है, क्योंकि उस पर भारत में आतंक फैलाने वाले संगठनों से जुड़े होने का संदेह है।

इसके साथ ही, उसने उसी आतंकवादी समूह को बढ़ावा देने और समर्थन देने के लिए ‘बब्बर अकाली लहर’ के खिलाफ संपत्ति जब्त करने की भी घोषणा की।

 ⁠

वित्त मंत्री लूसी रिग्बी ने कहा, ‘आतंकवादियों द्वारा ब्रिटेन की वित्तीय प्रणाली का दुरुपयोग करने पर हम चुप नहीं बैठेंगे।’

उन्होंने कहा, ‘यह ऐतिहासिक कार्रवाई दर्शाती है कि हम आतंकवाद के वित्तपोषण को रोकने के लिए अपने पास मौजूद हर तरीके का इस्तेमाल करने के लिए तैयार हैं – चाहे वह कहीं भी हो और चाहे इसके लिए कोई भी जिम्मेदार हो।’

भाषा

राखी रंजन

रंजन


लेखक के बारे में