यूक्रेन ने एक इमारत पर रूसी मिसाइल हमले का दावा किया |

यूक्रेन ने एक इमारत पर रूसी मिसाइल हमले का दावा किया

यूक्रेन ने एक इमारत पर रूसी मिसाइल हमले का दावा किया

:   Modified Date:  March 22, 2023 / 05:37 PM IST, Published Date : March 22, 2023/5:37 pm IST

कीव, 22 मार्च (एपी) यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बुधवार को एक वीडियो जारी किया और दावा किया कि उसमें दिख रही मिसाइल रूस की ओर से दक्षिण पूर्वी शहर जापोरिज्जिया की एक इमारत पर दागी गयी है।

यह वीडियो सीसीटीवी फुटेज जैसा लगता है, जिसमें एक व्यस्त सड़क के पास स्थित नौ मंजिला आवासीय इमारत पर मिसाइल हमले को देखा जा सकता है।

यूक्रेन के मीडिया ने प्रभावित इमारतों की तस्वीरें जारी की हैं जिसमें एक इमारत से धुंआ निकलते देखा जा सकता है। हमले में हताहत लोगों की संख्या पता नहीं चली है।

हालांकि, जापोरिज्जिया के रूस के कब्जे वाले हिस्से में मॉस्को द्वारा नियुक्त क्षेत्रीय प्रशासन के अधिकारी व्लादिमीर रागोव ने दावा किया कि इमारत पर यूक्रेन की वायुसेना की एक मिसाइल से हमला किया गया जिसे रूस की एक मिसाइल को रोकने के लिए दागा गया था।

एपी वैभव सुरेश

सुरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)