रूस के साथ शांति वार्ता के लिए यूक्रेन अपना प्रतिनिधिमंडल अंकारा भेजेगा : जेलेंस्की |

रूस के साथ शांति वार्ता के लिए यूक्रेन अपना प्रतिनिधिमंडल अंकारा भेजेगा : जेलेंस्की

रूस के साथ शांति वार्ता के लिए यूक्रेन अपना प्रतिनिधिमंडल अंकारा भेजेगा : जेलेंस्की

Edited By :  
Modified Date: May 15, 2025 / 08:32 PM IST
,
Published Date: May 15, 2025 8:32 pm IST

अंकारा, 15 मई (भाषा)यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बृस्पतिवार को कहा कि वह रूसी प्रतिनिधिमंडल के साथ शांति वार्ता के लिए रक्षा मंत्री रुस्तम उमरोव के नेतृत्व में एक टीम तुर्किये के शहर इस्तांबुल भेजेंगे।

जेलेंस्की ने तुर्किये की राजधानी अंकारा में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि रूसी प्रतिनिधिमंडल में ‘‘कोई भी ऐसा व्यक्ति शामिल नहीं है जो वास्तव में निर्णय लेता हो।’’

जेलेंस्की ने लेकिन कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को यह दिखाने के लिए कि यूक्रेन तीन साल पुराने युद्ध को समाप्त करना चाहता है, वह बैठक के लिए अपने अधिकारियों को अंकारा से इस्तांबुल भेजने को तैयार हुए हैं।

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा कि उनका उद्देश्य ’’युद्ध को समाप्त करने की दिशा में कम से कम पहला कदम उठाने का प्रयास करना है – अर्थात, युद्ध विराम।’’

एपी धीरज माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)