यूक्रेन का बिजली ग्रिड कर रहा अभूतपूर्व चुनौतियों का सामना: ऊर्जा मंत्री

यूक्रेन का बिजली ग्रिड कर रहा अभूतपूर्व चुनौतियों का सामना: ऊर्जा मंत्री

  •  
  • Publish Date - January 16, 2026 / 10:03 PM IST,
    Updated On - January 16, 2026 / 10:03 PM IST

कीव, 16 जनवरी (एपी) यूक्रेन के नए ऊर्जा मंत्री ने शुक्रवार को कहा कि रूस ने अपने हमलों से यूक्रेन के एक भी बिजली संयंत्र को नहीं बख्शा है और हवाई बमबारी में हालिया वृद्धि के कारण कई वर्षों की सबसे भीषण ठंड के बीच हजारों लोगों को बिजली से वंचित होना पड़ा है।

डेनिस श्मिहाल ने कहा कि रूस ने पिछले वर्ष यूक्रेन की ऊर्जा अवसंरचना पर 612 हमले किए तथा हाल के महीनों में ये हमले और भी तेज हो गए जब रात का तापमान शून्य से 18 डिग्री नीचे तक जा रहा है।

श्मिहाल ने यूक्रेन की संसद ‘वेरखोव्ना राडा’ में सांसदों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘दुनिया में किसी ने भी कभी ऐसी चुनौती का सामना नहीं किया है।’’

लगभग चार साल से जारी युद्ध में रूस ने यूक्रेन के बिजली ग्रिड को, खासकर सर्दियों के मौसम में, बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है।

एपी नेत्रपाल प्रशांत

प्रशांत