यूक्रेन के राष्ट्रपति ने अग्रिम मोर्चा के इलाकों का दौरा किया |

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने अग्रिम मोर्चा के इलाकों का दौरा किया

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने अग्रिम मोर्चा के इलाकों का दौरा किया

:   Modified Date:  March 23, 2023 / 08:48 PM IST, Published Date : March 23, 2023/8:48 pm IST

कीव, 23 मार्च (एपी) यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बृहस्पतिवार को दक्षिणी खेरसॉन क्षेत्र का दौर किया। रूस के आक्रमण से तबाह हुए इलाकों का गत दो दिन में उनका यह तीसरा दौरा है।

दक्षिणी खेरसॉन क्षेत्र पर रूसी सुरक्षा बलों को पीछे धकेल कर कब्जा करने के बाद कीव के वरिष्ठ कमांडरों ने संकेत दिया है कि जल्द और ‘‘करारा जवाब’’ दिया जाएगा।

यूक्रेन ने खेरसॉन क्षेत्र की राजधानी पर फिर से नियंत्रण कर लिया था, जिसके बाद रूसी सेना को पीछे हटना पड़ा था।

क्षेत्र में अब नीपर नदी अग्रिम मोर्चा के तौर पर है जिस पर अब भी आंशिक रूप से रूस का कब्जा है।

यूक्रेन के राष्ट्रपति के कार्यालय ने कहा कि खेरसॉन में बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने स्थानी सुरक्षा अधिकारियों से मुलाकात की और रूसी हमलों में क्षतिग्रस्त हुए अवसंरचनाओं का जायजा लिया।

बुधवार को जेलेंस्की ने उत्तरी यूक्रेन में देश के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव का दौरा किया था।

कीव के सुरक्षा बलों ने पिछले साल सितंबर में खारकीव पर फिर से नियंत्रण कर लिया था और उसी महीने खेरसॉन पर भी पुन: अधिकार कर लिया था।

एपी

सुरभि धीरज

धीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)