संयुक्त राष्ट्र एजेंसी ने यूक्रेन परमाणु संयंत्र के आसपास सुरक्षा बढ़ाने का किया आह्वान

संयुक्त राष्ट्र एजेंसी ने यूक्रेन परमाणु संयंत्र के आसपास सुरक्षा बढ़ाने का किया आह्वान

संयुक्त राष्ट्र एजेंसी ने यूक्रेन परमाणु संयंत्र के आसपास सुरक्षा बढ़ाने का किया आह्वान
Modified Date: November 29, 2022 / 07:56 pm IST
Published Date: September 6, 2022 10:32 pm IST

कीव, छह सितंबर (एपी) संयुक्त राष्ट्र परमाणु निगरानी निकाय ने मंगलवार को रूस और यूक्रेन से जपोरिझिया परमाणु संयंत्र के इर्द-गिर्द परमाणु सुरक्षा एवं संरक्षण क्षेत्र स्थापित करने की अपील की। दोनों देशों के बीच जारी युद्ध के कारण यूक्रेन में कोई भारी विपदा आने की आशंका बढ़ रही हैं

पिछले सप्ताह निरीक्षण दल द्वारा यात्रा करने के बाद अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) ने कहा कि ‘‘संयंत्र एवं उससे जुड़ी सुविधाओं को और कोई नुकसान होने से रोकने के लिए उसके आसपास गोलाबारी तत्काल रूकनी चाहिए ताकि वहां काम करने वाले कर्मियों की भी सुरक्षा बनी रहे।

उसने कहा, ‘‘इसके लिए जरूरी है कि सभी संबंधित पक्ष संयंत्र के आसपास परमाणु सुरक्षा एवं संरक्षण क्षेत्र स्थापित करने पर करार करे। ’

 ⁠

आईएईए के महानिदेशक राफेल ग्रोस्सी इस विषय पर आज सुरक्षा परिषद को अपने निष्कर्षों से अवगत कराने वाले हैं। उन्होंने निरीक्षण दल की अगुवाई की थी।

एपी राजकुमार माधव

माधव


लेखक के बारे में