गैर-अब्राहमिक धर्मों के विरुद्ध घृणा की भर्त्सना करें संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देश: भारत

गैर-अब्राहमिक धर्मों के विरुद्ध घृणा की भर्त्सना करें संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देश: भारत

गैर-अब्राहमिक धर्मों के विरुद्ध घृणा की भर्त्सना करें संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देश: भारत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:08 pm IST
Published Date: June 21, 2022 12:50 am IST

संयुक्त राष्ट्र, 20 जून (भाषा) काबुल में हाल में एक गुरुद्वारे पर हुए हमले की निंदा करते हुए भारत ने सोमवार को कहा कि समय आ गया है कि संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देश गैर-अब्राहमिक धर्मों के विरुद्ध घृणा की भर्त्सना करें जिनमें बौद्ध, हिंदू और सिख शामिल हैं।

नफरत फैलाने वाले भाषण के विरोध में प्रथम अंतरराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर संयुक्त राष्ट्र महासभा की एक उच्च स्तरीय बैठक में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टी. एस. तिरुमूर्ति ने काबुल के बाग-ए-बाला क्षेत्र में गुरुद्वारे पर हुए हमले का उल्लेख किया।

तिरुमूर्ति ने कहा, “भारत ने कई बार इस पर जोर दिया है कि धर्मों के प्रति घृणा के विरुद्ध लड़ाई तब तक नहीं जीती जा सकती जब तक कि यह केवल एक या दो धर्मों तक ही सीमित रहेगी। बौद्ध, हिंदू और सिख समेत गैर-अब्राहमिक धर्मों के विरुद्ध भेदभाव और घृणा के बढ़ते मामलों को पूरी तरह नकारा नहीं जा सकता।”

 ⁠

भाषा यश अर्पणा

अर्पणा


लेखक के बारे में