संरा संगठन ने 2050 तक विमानों से शून्य उत्सर्जन का लक्ष्य निर्धारित किया

संरा संगठन ने 2050 तक विमानों से शून्य उत्सर्जन का लक्ष्य निर्धारित किया

संरा संगठन ने 2050 तक विमानों से शून्य उत्सर्जन का लक्ष्य निर्धारित किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:07 pm IST
Published Date: October 8, 2022 1:35 pm IST

संयुक्त राष्ट्र, आठ अक्टूबर (एपी) संयुक्त राष्ट्र के एक संगठन ने विमानों से होने वाले प्रदूषण में कमी लाने के बढ़ते दबाव के मद्देनजर 2050 तक हवाई यात्रा से पूरी तरह शून्य कार्बन उत्सर्जन का ‘दीर्घकालिक महत्वाकांक्षी लक्ष्य’ निर्धारित किया है।

पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काम कर रहे कई प्रमुख संगठनों ने इस कदम का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यह कदम पर्यावरण के अनुकूल जेट ईंधन के उत्पादन में मदद करेगा। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि देशों को कार्बन उत्सर्जन में वास्तव में कमी लाने वाली नीतियों पर अमल करने के लिए मनाना मुश्किल होगा।

हवाई यात्रा से होने वाले कार्बन उत्सर्जन को साल 2050 तक पूरी तरह से शून्य स्तर पर लाने का लक्ष्य मॉन्ट्रियल में शुक्रवार को आयोजित संयुक्त राष्ट्र के अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (आईसीएओ) की बैठक में निर्धारित किया गया, जिसमें आईसीएओ के लगभग 200 सदस्य देशों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

 ⁠

एपी पारुल नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में