संयुक्त राष्ट्र ने सीरियाई राष्ट्रपति को प्रतिबंध सूची से हटाने के प्रस्ताव पर मतदान किया
संयुक्त राष्ट्र ने सीरियाई राष्ट्रपति को प्रतिबंध सूची से हटाने के प्रस्ताव पर मतदान किया
संयुक्त राष्ट्र, सात नवंबर (भाषा) संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने सीरिया के राष्ट्रपति अहमद अल-शरा को 1267 आईएसआईएल (दाएश) और अल-कायदा प्रतिबंध सूची से हटाने के लिए अमेरिका समर्थित प्रस्ताव पर मतदान किया।
इस पहल को सुरक्षा परिषद के सदस्यों ने युद्धग्रस्त देश में एक ‘‘नए युग’’ की शुरुआत को मान्यता देने का एक ‘‘‘मजबूत राजनीतिक संकेत’’ बताया है।
अल-शरा और गृह मंत्री अनस हसन खत्ताब को आईएसआईएल (दाएश) और अल-कायदा प्रतिबंध सूची से हटाने का निर्णय लिए जाने संबंधी प्रस्ताव पर बृहस्पतिवार को 15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद ने मतदान किया।
अमेरिका द्वारा तैयार किए गए प्रस्ताव को 14 मतों के साथ पारित किया गया तथा सुरक्षा परिषद में वीटो शक्ति रखने वाले इसके स्थायी सदस्य देश चीन ने मतदान में भाग नहीं लिया।
सीरियाई नेता को पहली बार जुलाई 2013 में सुरक्षा परिषद की 1267 प्रतिबंध समिति द्वारा नामित किया गया था और पहले उन्हें अबू मोहम्मद अल-जवलानी के रूप में सूचीबद्ध किया गया था, जिसके तहत उन पर हथियार प्रतिबंध और यात्रा प्रतिबंध लगाया गया था तथा उनकी संपत्ति जब्ती की कार्रवाई की गई थी।
भाषा यासिर सुभाष
सुभाष

Facebook



