अमेरिका और भारत के रक्षा मंत्रियों ने फोन पर बातचीत की

अमेरिका और भारत के रक्षा मंत्रियों ने फोन पर बातचीत की

अमेरिका और भारत के रक्षा मंत्रियों ने फोन पर बातचीत की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:20 pm IST
Published Date: December 14, 2021 8:06 am IST

(ललित के झा)

वाशिंगटन, 14 दिसंबर (भाषा) अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने सोमवार को भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से फोन पर बातचीत की और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने की अमेरिका की प्रतिबद्धता को दोहराया।

पेंटागन के प्रेस सचिव जॉन किर्बी ने अपने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘रक्षा मंत्री ने आठ दिसंबर को हेलीकॉप्टर दुर्घटना में भारत के प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल रावत, उनकी पत्नी और अन्य सभी भारतीय सेना के सदस्यों की मौत पर गहरी संवेदनाएं व्यक्त की।’’

 ⁠

किर्बी ने कहा, ‘‘उन्होंने अमेरिका-भारत संबंधों को मजबूत करने और हमारी रक्षा भागीदारी को सुदृढ़ बनाने की अमेरिका की प्रतिबद्धता भी दोहरायी।’’

भाषा गोला सुरभि

सुरभि


लेखक के बारे में