अमेरिकी तटरक्षक बल ने वेनेजुएला के एक और प्रतिबंधित जहाज का पीछा किया

अमेरिकी तटरक्षक बल ने वेनेजुएला के एक और प्रतिबंधित जहाज का पीछा किया

अमेरिकी तटरक्षक बल ने वेनेजुएला के एक और प्रतिबंधित जहाज का पीछा किया
Modified Date: December 22, 2025 / 09:32 am IST
Published Date: December 22, 2025 9:32 am IST

मियामी, 22 दिसंबर (एपी) अमेरिकी तटरक्षक बल ने रविवार को कैरेबियाई सागर में एक और प्रतिबंधित तेल टैंकर जहाज का पीछा किया। यह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन द्वारा वेनेजुएला की सरकार से जुड़े ऐसे जहाजों के खिलाफ तेज होती कार्रवाई का हिस्सा है।

इस अभियान से जुड़े एक अमेरिकी अधिकारी ने इसकी पुष्टि की। यह कार्रवाई ऐसे समय हुई है, जब अमेरिकी प्रशासन ने शनिवार को बताया था कि उसने दो सप्ताह से भी कम समय में दूसरी बार एक टैंकर को जब्त किया है।

नाम न उजागर करने की शर्त पर अधिकारी ने कहा कि रविवार को जिस जहाज का पीछा किया गया वह ‘‘प्रतिबंध का उल्लंघन करने वाला जहाज था।’’

 ⁠

उनके मुताबिक, वह जहाज फर्जी झंडा लगाए हुए था और उस पर न्यायिक जब्ती आदेश लागू था।

अभी व्हाइट हाउस ने इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

हाल के दिनों में ट्रंप ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के खिलाफ बयानबाजी तेज की है और अमेरिकी तेल कंपनियों की जब्त संपत्तियां लौटाने की मांग की है। इस अभियान के तहत कुछ प्रतिबंधित टैंकर पहले ही वेनेजुएला से रास्ता बदल रहे हैं।

मादुरो ने रविवार को कहा कि वेनेजुएला इस ‘‘आक्रामक अभियान’’ का सामना करने को तैयार है।

वहीं, कुछ अमेरिकी सांसदों ने इन कार्रवाइयों पर सवाल उठाए हैं और इसे युद्ध की ओर बढ़ाने वाला उकसावे का कदम बताया है।

एपी गोला वैभव

वैभव


लेखक के बारे में