अमेरिका ने हिजबुल मुजाहिद्दीन के सरगना सैयद सलाहुद्दीन को ग्लोबल आतंकी घोषित किया

अमेरिका ने हिजबुल मुजाहिद्दीन के सरगना सैयद सलाहुद्दीन को ग्लोबल आतंकी घोषित किया

अमेरिका ने हिजबुल मुजाहिद्दीन के सरगना सैयद सलाहुद्दीन को ग्लोबल आतंकी घोषित किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 pm IST
Published Date: June 27, 2017 2:57 am IST

आतंकवाद के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वैश्विक मुहिम को बड़ी कामयाबी मिली है. अमेरिकी विदेश विभाग ने हिजबुल मुजाहिदीन के सरगना सैयद सलाहुद्दीन को विशेष रूप से नामित वैश्विक आतंकी घोषित कर दिया है. पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात से पहले ही इसका ऐलान हुआ. पीएम मोदी की अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन से मुलाकात के बाद इसकी अधिसूचना जारी की गई. इस फैसले के बाद अमेरिकी लोगों का सलाहुद्दीन के साथ किसी तरह का वित्तीय लेनदेन करना प्रतिबंधित होगा. अमेरिका में सलाहुद्दीन की सभी संपत्ति जब्त कर ली जाएगी. भारत ने इस कदम का स्वागत किया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह कदम दृढ़ता से इस बात को रेखांकित करता है कि भारत और अमेरिका आतंकवाद का सामना कर रहे हैं.

 

 ⁠

लेखक के बारे में