America Imposed Sanctions: अंतरराष्ट्रीय मंच पर नया तनाव…अमेरिका ने भारत को इस मामले में फिर किया ब्लैकलिस्ट, चीन समेत और भी कई देश शामिल…

अमेरिका ने भारत समेत कई देशों की 32 संस्थाओं और व्यक्तियों पर प्रतिबंध लगाए

America Imposed Sanctions: अंतरराष्ट्रीय मंच पर नया तनाव…अमेरिका ने भारत को इस मामले में फिर किया ब्लैकलिस्ट, चीन समेत और भी कई देश शामिल…
Modified Date: November 13, 2025 / 06:23 am IST
Published Date: November 13, 2025 6:23 am IST
HIGHLIGHTS
  • अमेरिका ने कई देशों की 32 संस्थाओं पर प्रतिबंध लगाए
  • देशों की लिस्ट में भारत भी शामिल 
  • ईरान की मदद करने के चलते लगाया प्रतिबंध

America Imposed Sanctions: वाशिंगटन: अमेरिका ने बुधवार को कथित तौर पर ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम से जुड़े होने के कारण भारत और चीन समेत कई देशों की 32 संस्थाओं और व्यक्तियों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की।

अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह कार्रवाई ईरान द्वारा मिसाइलों और अन्य पारंपरिक हथियारों को विकसित किए जाने का मुकाबला करने के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रयासों के अनुरूप है।

देशों की लिस्ट में भारत भी शामिल

मंत्रालय ने कहा कि अमेरिका ने आज ईरान, चीन, हांगकांग, संयुक्त अरब अमीरात, तुर्किये, भारत और अन्य देशों में स्थित 32 संस्थाओं और व्यक्तियों पर प्रतिबंध लगा दिया है जो ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल और मानव रहित हवाई वाहन (यूएवी) उत्पादन की मदद करने वाले कई खरीद नेटवर्क संचालित करते हैं।

 ⁠

ईरान की मदद करने के चलते लगाया प्रतिबंध

अमेरिकी वित्त मंत्रालय के अपर सचिव (आतंकवाद एवं वित्तीय खुफिया) जॉन के. हर्ले ने कहा कि ईरान धनशोधन तथा अपने परमाणु एवं पारंपरिक हथियार कार्यक्रमों के लिए पुर्जे खरीदने के लिए विश्व भर की वित्तीय प्रणालियों का दुरुपयोग करता है।

उन्होंने कहा, ‘राष्ट्रपति ट्रंप के निर्देश पर, हम ईरान पर उसके परमाणु खतरे को समाप्त करने के लिए अधिकतम दबाव डाल रहे हैं।’’

वित्त विभाग ने भारत स्थित ‘फार्मलेन प्राइवेट लिमिटेड’ (फार्मलेन) को मार्को क्लिंगे (क्लिंगे) नामक संयुक्त अरब अमीरात की फर्म से जोड़ा, जिसने कथित तौर पर सोडियम क्लोरेट और सोडियम परक्लोरेट जैसी सामग्रियों की खरीद में मदद की।

 


लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।