अमेरिका ने वेनेजुएला में तेल वितरण पर नियंत्रण स्थापित करने के प्रयास में पांचवें टैंकर को रोका
अमेरिका ने वेनेजुएला में तेल वितरण पर नियंत्रण स्थापित करने के प्रयास में पांचवें टैंकर को रोका
वाशिंगटन, नौ जनवरी (एपी) अमेरिकी सेना ने कैरेबियन सागर में शुक्रवार को तेल के एक और टैंकर पर कब्जा कर लिया। अमेरिकी सेना ने यह जानकारी दी।
ट्रंप प्रशासन वेनेजुएला से आने-जाने वाले प्रतिबंधित टैंकरों को निशाना बनाना जारी रखे हुए है।
अमेरिकी दक्षिणी कमान के अनुसार, अमेरिकी मरीन और नौसेना द्वारा तड़के यह कार्रवाई की गई। कमान ने ओलिना नामक जहाज को जब्त करने की घोषणा करते हुए कहा, ‘‘अपराधियों के बचने के लिए कोई सुरक्षित ठिकाना नहीं है।’’
दक्षिणी कमान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें एक अमेरिकी हेलीकॉप्टर को पोत पर उतरते हुए और अमेरिकी कर्मियों द्वारा पोत की तलाशी लेते हुए देखा जा सकता है।
अमेरिकी सेना द्वारा जब्त किया गया ओलिना, पांचवां टैंकर है और यह कार्रवाई राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन द्वारा वेनेजुएला के तेल उत्पादों के वैश्विक वितरण को नियंत्रित करने के व्यापक प्रयास के तहत की गई है। खासकर ऐसे समय में जब राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को अचानक सत्ता से हटाया गया है।
एपी यासिर नरेश
नरेश

Facebook


