कोलंबो, एक फरवरी (भाषा) अमेरिका की उप विदेश मंत्री विक्टोरिया नूलैंड ने बुधवार को यहां कहा कि वाशिंगटन यह देखने के लिए उत्सुक है कि श्रीलंका सरकार और अल्पसंख्यक तमिल नेताओं के बीच चल रही बातचीत का ‘‘वास्तविक परिणाम’’ निकले।
श्रीलंका के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचीं नूलैंड ने श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे से मुलाकात की और बुधवार को तमिल राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की।
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने सामान्य तौर पर महसूस किया कि ये अल्पसंख्यक नेता इस बात से खुश थे कि सरकार के साथ उनकी चर्चा हो रही है।’’
तमिल नेता और सरकार पिछले साल दिसंबर से बातचीत कर रहे हैं।
नूलैंड ने कहा कि अमेरिका यह देखने के लिए उत्सुक है कि यह विचार-विमर्श जमीनी स्तर पर लोगों के लिए ‘‘वास्तविक परिणाम’’ उत्पन्न करे।
भाषा नेत्रपाल वैभव
वैभव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
रूस के परमाणु मिसाइल बल ने अभ्यास में भाग लिया
5 hours ago