अमेरिकी सांसदों ने बाइडन की मोदी के साथ पहली बैठक, क्वाड शिखर वार्ता का स्वागत किया

अमेरिकी सांसदों ने बाइडन की मोदी के साथ पहली बैठक, क्वाड शिखर वार्ता का स्वागत किया

  •  
  • Publish Date - September 25, 2021 / 12:36 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

(ललित के झा)

वाशिंगटन, 25 सितंबर (भाषा) अमेरिका के शीर्ष सांसदों ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा एवं स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए अपने सहयोगियों के साथ अमेरिका के सहयोग को बढ़ाने के वास्ते राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच पहली द्विपक्षीय बैठक और पहली बार आमने-सामने के क्वाड शिखर सम्मेलन का स्वागत किया।

कांग्रेस सदस्य फ्रैंक पैलोन ने कहा, ‘‘यह देखकर खुशी हुई कि राष्ट्रपति बाइडन ने अमेरिका-भारत संबंधों को मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक की। मैं उत्साहित हूं कि राष्ट्रपति ने भारत, जापान और ऑस्ट्रेलिया के क्वाड नेताओं के साथ बैठक की ताकि हिंद-प्रशांत क्षेत्र में हमारे सहयोगियों के साथ सहयोग बढ़ाया जा सके।’’

बाइडन ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री मोदी के साथ पहली बार प्रत्यक्ष बैठक की। इसके कुछ घंटो बाद उन्होंने मोदी, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा के साथ पहली बार आमने-सामने क्वाड शिखर वार्ता की।

कांग्रेस सदस्य मार्क ग्रीन ने कहा, ‘‘अमेरिका-भारत संबंध पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण हैं। चीन और तालिबान के अफगानिस्तान में नियंत्रण बढ़ने के साथ हमारी साझेदारी हिंद-प्रशांत क्षेत्र में अधिक स्थिरता और सुरक्षा लेकर आएगी।’’

एशिया, प्रशांत, मध्य एशिया और परमाणु अप्रसार पर सदन की विदेश मामलों की उप समिति के अध्यक्ष अमी बेरा ने क्वाड देशों की पहली नेता स्तरीय शिखर वार्ता बुलाने के लिए बाइडन की प्रशंसा की।

उन्होंने कहा, ‘‘आज का सफल शिखर सम्मेलन मुक्त, खुले और स्थिर हिंद-प्रशांत की हमारी सामूहिक, अबाधित प्रतिबद्धता का प्रमाण है।’’

सीनेट की विदेश संबंधों की समिति के सदस्य और जापान में अमेरिका के पूर्व राजदूत सीनेटर बिल हागर्टी ने क्वाड देशों की नेताओं की पहली आमने-सामने की बैठक का स्वागत किया। उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं ट्रंप प्रशासन में जापान में अमेरिका का राजूदत था तो मैंने क्वाड को मजबूत करने को प्राथमिकता दी थी इसलिए मैं राष्ट्रपति बाइडन, प्रधानमंत्री सुगा, प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री मॉरिसन का इस अहम रणनीतिक साझेदारी को बढ़ाने की उनकी प्रतिबद्धता के लिए तारीफ करता हूं।’’

भाषा गोला शाहिद

शाहिद