ईरान में वर्षों से हिरासत में लिए गए अमेरिकी रिहाई के बाद अमेरिका पहुंचे : अमेरिकी अधिकारी
ईरान में वर्षों से हिरासत में लिए गए अमेरिकी रिहाई के बाद अमेरिका पहुंचे : अमेरिकी अधिकारी
वाशिंगटन, 19 सितंबर (एपी) ईरान में वर्षों से हिरासत में रखे गए अमेरिकी मुक्त होने के बाद मंगलवार को स्वदेश पहुंचे। रिहाई के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने ‘फ्रीज’ (लेन-देन पर रोक) की गई करीब छह अरब अमेरिकी डॉलर की ईरानी पूंजी को जारी करने पर सहमति जताई है।
कुछ लोग बाइडन के लिए इस सौदे को राजनीतिक रूप से जोखिम भरा मान रहे हैं।
अमेरिकी कैदियों की रिहाई संभव बनाने के लिए उनके परिवारों ने बाइडन के प्रति बहुत आभार जताया है, लेकिन राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी का उम्मीदवार बनने के दावेदारों और अन्य विरोधी नेताओं ने इस समझौते के तहत ईरान से हुई मौद्रिक व्यवस्था की आलोचना की है।
तेहरान से बंदियों को लेकर उड़े विमान के सोमवार को कतर के दोहा में उतरने के बाद बाइडन ने एक बयान में कहा, “ईरान में कैद किए गए पांच निर्दोष अमेरिकी आखिरकार आज घर आ रहे हैं।”
एक अमेरिकी अधिकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह अमेरिकियों को लेकर एक विमान अमेरिका में उतरा। उन्होंने नाम न छापने की शर्त पर यह जानकारी दी क्योंकि वह इस मामले पर सार्वजनिक रूप से चर्चा करने के लिए अधिकृत नहीं थे।
न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के लिए उपस्थित ईरान के कट्टरपंथी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने सुझाव दिया कि आदान-प्रदान “हमारे और अमेरिका के बीच मानवीय कार्रवाई की दिशा में एक कदम” हो सकता है।
रईसी ने पत्रकारों से कहा, “यह निश्चित रूप से विश्वास बनाने में मदद कर सकता है।”
अमेरिका और ईरान के बीच तनाव बना रहना हालांकि लगभग तय है क्योंकि तेहरान के परमाणु कार्यक्रम और अन्य मामलों पर गतिरोध बरकरार है। ईरान का कहना है कि (परमाणु) कार्यक्रम शांतिपूर्ण है। लेकिन पश्चिमी ताकतों को आशंका है कि अब वह यूरेनियम को पहले से कहीं अधिक हथियार-ग्रेड स्तर के करीब समृद्ध करता है।
दोहा में विमान के रुकने के बाद, तीन कैदी – सैमक नमाजी, इमाद शार्गी और मोराद तहबाज – बाहर निकले।
उन्होंने कतर में अमेरिकी राजदूत टिम्मी डेविस और अन्य को गले लगाया। फिर तीनों ने एक-दूसरे के कंधों पर हाथ रखा और हवाई अड्डे की ओर चल दिए।
अपनी ओर से जारी एक बयान में, नमाजी ने कहा: “मैं आज आजाद नहीं होता, अगर आप सब नहीं होते जिन्होंने दुनिया को मुझे भूलने नहीं दिया।”
अमेरिका ने रिहा किए गए अन्य अमेरिकियों के बारे में तत्काल जानकारी नहीं दी है।
भाषा प्रशांत नरेश
नरेश

Facebook



