अमेरिका: बाइडन की पोती की सुरक्षा में तैनात सीक्रेट सर्विस एजेंटों ने कार चोरों पर चलाई गोली

अमेरिका: बाइडन की पोती की सुरक्षा में तैनात सीक्रेट सर्विस एजेंटों ने कार चोरों पर चलाई गोली

अमेरिका: बाइडन की पोती की सुरक्षा में तैनात सीक्रेट सर्विस एजेंटों ने कार चोरों पर चलाई गोली
Modified Date: November 13, 2023 / 08:41 pm IST
Published Date: November 13, 2023 8:41 pm IST

वाशिंगटन, 13 नवंबर (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन की पोती की हिफाजत कर रहे ‘सीक्रेट सर्विस’ एजेंटों ने यहां उस वक्त गोली चलाई, जब उसके एक वाहन में तीन लोगों ने जबरन घुसने की कोशिश की। एक कानून प्रवर्तन अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि इन सुरक्षाकर्मियों को नाओमी बाइडन की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

अधिकारी ने बताया कि ये सुरक्षाकर्मी रविवार रात नाओमी के साथ जॉर्जटाउन में बाहर गये थे, तभी उन्होंने देखा कि तीन लोग ‘स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल’ (एसयूवी) की खिड़की खोलने की कोशिश कर रहे हैं।

 ⁠

एसयूवी वहां खड़ी की गई थी और उस वक्त उसमें कोई नहीं था। एसयूवी पर ‘सीक्रेट सर्विस’ का भी कोई चिह्न नहीं था।

सीक्रेट सर्विस ने एक बयान में कहा कि एक सुरक्षाकर्मी ने गोली चलाई, लेकिन यह किसी को नहीं लगी। तीनों लोग लाल रंग की एक कार में भागते नजर आए।

इसने महानगर पुलिस से इसकी तलाश करने का आग्रह किया है।

वाशिंगटन में कार उठाने और कार चोरी की घटनाओं में इस साल वृद्धि हुई है। पुलिस ने इस साल जिले में कार उठाने के 750 और कार चोरी की 6,000 से अधिक मामले दर्ज किये हैं।

एपी सुभाष रंजन

रंजन


लेखक के बारे में