अमेरिकी सीनेट चुनाव 2022: प्राइमरी के नतीजों की घोषणा

अमेरिकी सीनेट चुनाव 2022: प्राइमरी के नतीजों की घोषणा

  •  
  • Publish Date - May 18, 2022 / 09:00 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

हैरिसबर्ग (अमेरिका), 18 मई (एपी) अमेरिका में सीनेट चुनाव में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर रिपब्लिकन पार्टी को मजबूत करने की कवायद में जुटे हैं, जबकि डेमोक्रेटिक पार्टी अपनी पकड़ और मजबूत करने की कोशिश में लगी है।

नॉर्थ कैरोलिना से रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार टेड बड ने अमेरिकी सीनेट के लिए हुई प्राइमरी में जीत हासिल की है और अब उनका मुकाबला उच्चतम न्यायालय की पूर्व न्यायाधीश चेरी बियस्ली से होगा। बियस्ली डेमोक्रेटिक पार्टी से उम्मीदवार हैं।

केंटकी के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के चार्ल्स बुकर ने नामांकन के लिए प्राइमरी में जीत दर्ज की, जबकि रिपब्लिकन की ओर से रैंड पॉल इसमें विजयी हुए हैं।

पेंसिल्वेनिया में गवर्नर के लिए हुए प्राइमरी में रिपब्लिकन की ओर से डगलस मास्ट्रियानो ने जीत दर्ज की है। जॉन फेटरमैन पेंसिल्वेनिया में अमेरिकी सीनेट चुनाव के लिए डेमोक्रेट के उम्मीदवार होंगे।

मंगलवार को हुई इन प्राइमरी के नतीजों से ही स्पष्ट होगा कि इस साल के अंत में होने वाले सीनेट चुनाव में दोनों दलों के बीच मुकाबला कितना कड़ा होगा।

एपी निहारिका शोभना

निहारिका