अमेरिका के विशेष दूत गाजा में युद्धविराम को बचाने के इरादे इजराइल पहुंचे
अमेरिका के विशेष दूत गाजा में युद्धविराम को बचाने के इरादे इजराइल पहुंचे
तेल अवीव, 20 अक्टूबर (एपी) अमेरिका के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दामाद जेरेड कुशनर गाजा में हुए युद्ध विराम समझौते को बचाने के इरादे से सोमवार को इजराइल पहुंचे।
इस युद्धविराम समझौते पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं क्योंकि हमास द्वारा दो इजराइली सैनिकों की हत्या के बाद तेल अवीव ने गाजा में सहायता की आवाजाही रोकने की धमकी दी है।
अमेरिकी दूतावास ने बताया कि दोनों दूत तेल अवीव पहुंच गए हैं। बाद में इजराइली सेना ने कहा कि उसने युद्धविराम का क्रियान्वयन शुरू किया है।
एक अधिकारी ने पुष्टि की कि सहायता सामग्री सोमवार से फिर से पहुंचाई जाएगी। हालांकि, सोमवार को अपराह्न तक यह स्पष्ट नहीं हो सका था कि सहायता पहुंचाने का कार्य शुरू हुआ है या नहीं।
इजराइल और हमास के बीच दो साल से जारी युद्ध को समाप्त करने के उद्देश्य से अमेरिका द्वारा प्रस्तावित युद्धविराम का क्रियान्वयन एक हफ्ते से अधिक समय से हो रहा है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को एयर फ़ोर्स वन में पत्रकारों को बताया कि हमास ‘‘काफ़ी उग्र’’ हो गया है और ‘‘वे गोलीबारी कर रहे हैं।’’
एपी धीरज रंजन
रंजन

Facebook



