चीनी छात्रों के वीजा रद्द करेगा अमेरिका : मार्को रूबियो

चीनी छात्रों के वीजा रद्द करेगा अमेरिका : मार्को रूबियो

चीनी छात्रों के वीजा रद्द करेगा अमेरिका : मार्को रूबियो
Modified Date: May 29, 2025 / 09:25 am IST
Published Date: May 29, 2025 9:25 am IST

वाशिंगटन, 29 मई (एपी) अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने बुधवार को घोषणा की कि अमेरिका कुछ चीनी छात्रों के वीजा रद्द करना शुरू करेगा।

इनमे चीनी कम्युनिस्ट पार्टी से जुड़े या संवेदनशील क्षेत्रों में पढ़ रहे चीनी छात्र शामिल होंगे।

रूबियो ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा कि सरकार ‘‘सख्ती’’ के साथ चीनी छात्रों के वीजा रद्द करेगी। अमेरिका में बाहर से पढ़ने आने वाले छात्रों के लिहाज से चीन का भारत के बाद दूसरा स्थान है।

 ⁠

चीनी छात्रों का आंकड़ा 2023-2024 के शैक्षणिक वर्ष में 270,000 से अधिक का था, जो अमेरिका में सभी विदेशी छात्रों का लगभग एक चौथाई हिस्सा था।

रूबियो ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए नये वीजा साक्षात्कारों के आयोजन को रोक दिया क्योंकि विभाग सोशल मीडिया पर उनकी गतिविधियों की अधिक जांच के लिए दिशा-निर्देश तैयार कर रहा है।

इससे विदेशी छात्रों में असमंजस बढ़ गया है।

विस्कॉन्सिन-ओशकोश विश्वविद्यालय के छात्र व्लादिस्लाव प्लायाका अपनी मां से मिलने और अपना वीज़ा नवीनीकृत कराने के लिए पोलैंड जाने की योजना बना रहे थे, लेकिन उन्हें नहीं पता कि अब यह कब संभव होगा क्योंकि वीज़ा नवीनीकरण की सुविधाएं निलंबित हैं।

प्लायाका ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि इस समय मुझे सिस्टम पर पर्याप्त भरोसा है।’

हाल ही में ट्रंप प्रशासन ने हार्वर्ड विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय छात्रों का नामांकन रोकने की कोशिश की थी, जिसे फिलहाल अदालत ने रोका है।

ट्रंप ने कहा कि हार्वर्ड में विदेशी छात्रों की संख्या 15 प्रतिशत तक सीमित होनी चाहिए जहां वर्तमान में विदेशी छात्रों की संख्या एक चौथाई से ज्यादा है।

उन्होंने कहा, “मैं चाहता हूं कि विदेशी छात्र हमारे देश से प्रेम करें।”

एपी

राखी प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में