रोम, 18 फरवरी (एपी) पोप फ्रांसिस के सांस संबंधी संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिस कारण वेटिकन ने मंगलवार को सप्ताहांत के पोप से संबंधित सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए।
कार्यक्रम रद्द होने से 25 साल में एक बार होने वाले वेटिकन के आगामी कैथोलिक उत्सव ‘बिग होली ईयर’ कार्यक्रमों पर असर पड़ा है, जिनका उद्देश्य श्रद्धालुओं को विशेष जुबली गतिविधियों में भाग लेने के लिए रोम आने के लिए प्रोत्साहित करना है।
इस साल ‘होली ईयर’ के मौके पर तीन करोड़ लोगों के रोम आने की उम्मीद है। हालांकि पोप की तबीयत ठीक नहीं होने के चलते कार्यक्रम प्रभावित हो सकता है।
एक सप्ताह तक चली ‘ब्रोंकाइटिस’ की समस्या के बाद फ्रांसिस को शुक्रवार को रोम के जेमेली अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
सूत्रों का कहना है कि सोमवार को, चिकित्सा कर्मियों ने पाया कि वह ‘पॉलीमाइक्रोबियल रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इन्फैक्शन’ से पीड़ित हैं।
वेटिकन ने यह नहीं बताया है कि पोप कितने समय तक अस्पताल में भर्ती रह सकते हैं।
वेटिकन के अनुसार उन्हें उपचार के लिए ‘पर्याप्त’ अवधि तक अस्पताल में रहने की आवश्यकता है।
इससे पहले वेटिकन ने कहा था कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि पोप फ्रांसिस को श्वांस नली में संक्रमण है और उन्हें हल्का बुखार है, लेकिन उनकी हालत “ठीक” है।
एपी जोहेब रंजन
रंजन
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)