इमरान खान, उनकी पत्नी के खिलाफ 19 करोड़ पाउंड के अल-कादिर मामले में फैसला तीसरी बार टला

इमरान खान, उनकी पत्नी के खिलाफ 19 करोड़ पाउंड के अल-कादिर मामले में फैसला तीसरी बार टला

इमरान खान, उनकी पत्नी के खिलाफ 19 करोड़ पाउंड के अल-कादिर मामले में फैसला तीसरी बार टला
Modified Date: January 13, 2025 / 07:58 pm IST
Published Date: January 13, 2025 7:58 pm IST

इस्लामाबाद, 13 जनवरी (भाषा) पाकिस्तान की एक अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी के खिलाफ 19 करोड़ पाउंड के अल-कादिर ट्रस्ट भ्रष्टाचार मामले में फैसले की घोषणा सोमवार को तीसरी बार टाल दी।

इस्लामाबाद की भ्रष्टाचार निरोधक अदालत ने अब फैसला सुनाने के लिए 17 जनवरी की तारीख तय की है। जियो न्यूज की खबर के अनुसार, न्यायाधीश नासिर जावेद राणा ने 18 दिसंबर को मामले की सुनवाई पूरी कर ली, लेकिन फैसला 23 दिसंबर तक के लिए सुरक्षित रख लिया। बाद में उन्होंने फैसला सुनाने के लिए छह जनवरी की तारीख तय की थी।

न्यायाधीश राणा छह जनवरी को छुट्टी पर थे, इसलिए फैसला 13 जनवरी तक के लिए टाल दिया गया था। न्यायाधीश ने आज आरोपियों की अदालत में अनुपस्थिति का हवाला देते हुए एक बार फिर फैसले की घोषणा 17 जनवरी तक के लिए टाल दी।

 ⁠

पूर्व प्रधानमंत्री और उनकी पार्टी के कई अन्य नेताओं के जेल में होने के कारण देश में राजनीतिक अस्थिरता के समाधान के लिए सरकार और खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के बीच जारी चर्चा के दौरान यह घटनाक्रम सामने आया। अब तक दो दौर की बातचीत हो चुकी है तथा इस सप्ताह एक और दौर की बातचीत होने की उम्मीद है। यह स्पष्ट नहीं है कि फैसले का बातचीत पर असर पड़ेगा या नहीं।

भाषा नेत्रपाल संतोष

संतोष


लेखक के बारे में