दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति को जेल भेजे जाने पर हिंसक घटनाएं

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति को जेल भेजे जाने पर हिंसक घटनाएं

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति को जेल भेजे जाने पर हिंसक घटनाएं
Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 pm IST
Published Date: July 10, 2021 3:11 pm IST

मूई रिवर (दक्षिण अफ्रीका), 10 जुलाई (एपी) दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा को जेल भेजे जाने के खिलाफ उनके समर्थक प्रदर्शन कर रहे हैं, ट्रक जला रहे हैं, व्यावसायिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचा रहे हैं और क्वाजुलु नेटल प्रांत की प्रमुख सड़कों को अवरुद्ध कर रहे हैं। जुमा के समर्थक उन्हें जेल से रिहा करने की मांग कर रहे हैं।

अदालत की अवमानना के दोष में जुमा की 15 महीने की सजा इस सप्ताह की शुरुआत से शुरू हुई है।

स्थानीय अदालत ने एस्टकोर्ट सुधार केंद्र से रिहाई के जुमा की अर्जी शुक्रवार को खारिज कर दी। जुमा अब सोमवार को देश की सर्वोच्च अदालत में अर्जी देंगे।

 ⁠

जुमा के पैतृक क्षेत्र क्वाजुलु-नेटल में उनके समर्थक सड़कें अवरुद्ध कर रहे हैं, ट्रक जला रहे हैं और प्रांत के विभिन्न हिस्सों में दुकानें लूट रहे हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मूई रिवर में करीब 20 ट्रकों को रोक कर शनिवार तड़के उनमें आग लगा दी गई। सड़क पर लक्जरी वाहनों से लदे एक ट्रक को भी जलते हुए देखा जा सकता है।

वहीं, प्रदर्शनकारियों ने संयुक्त राष्ट्र वर्ल्ड फूड प्रोग्राम के ट्रक से मक्के की बोरियां निकालने के बाद उसे आग लगा दी।

क्षेत्र के बड़े सुपरमार्केट को भी आग लगा दी गई।

एपी अर्पणा माधव

माधव


लेखक के बारे में