प्रधानमंत्री के लिए अहम माने जा रहे मलेशियाई राज्य में चुनाव के लिए मतदान आरंभ
प्रधानमंत्री के लिए अहम माने जा रहे मलेशियाई राज्य में चुनाव के लिए मतदान आरंभ
कुआलालम्पुर, 26 सितंबर (भाषा) मलेशिया के पूर्वी साबाह राज्य में शनिवार को मतदान आरंभ हो गया। इस चुनाव को प्रधानमंत्री मोहिउद्दीन यासीन की सात महीने पुरानी संकटग्रस्त अनिर्वाचित सरकार के लिए जनमत संग्रह के तौर पर देखा जा रहा है।
इस राज्य में विपक्ष के नेता की सरकार थी। सबाह विधानसभा को 30 जुलाई को भंग कर दिया गया था, ताकि समय से पूर्व चुनाव कराए जा सके और विधायकों के दल बदल के जरिए सबाह में सत्ता हस्तांतरण की यासीन के सत्तारूढ़ गठबंधन की कोशिशों को नाकाम किया जा सके।
मलेशिया के विपक्ष के नेता अनवर इब्राहीम ने बुधवार को दावा किया था कि उन्होंने यासीन को अपदस्थ करने और नई सरकार के गठन के लिए संसद में बहुमत हासिल कर लिया है। इसके मद्देनजर यासीन के लिए यह चुनाव काफी अहम माना जा रहा है।
ऑस्ट्रेलिया स्थित ‘यूनिवर्सिटी ऑफ तस्मानिया’ में एशियन स्टडीज के प्रोफेसर जेम्स चिन ने कहा, ‘‘मार्च में मोहिउद्दीन सरकार के गठन के बाद से यह राज्य स्तर पर पहला चुनाव है। एक तरीके से यह इस बात को लेकर अप्रत्यक्ष जनमत संग्रह है कि लोग पीछे के दरवाजे से बनी (अनिर्वाचित) सरकार के गठन से खुश हैं या नहीं।’’
बोर्निया द्वीप पर स्थित सबाह और पड़ोसी सारावाक से संसद की एक चौथाई सीटें हैं और इन्हें राजनीतिक रूप से अहम माना जाता है।
सबाह चुनाव में 73 सीटों के लिए 447 उम्मीदवार मैदान में हैं।
एपी सिम्मी शाहिद
शाहिद

Facebook



