मलेशिया में मतदान शुरू, अनवर अपनी सत्ता मजबूत करने की कर रहे कोशिश

मलेशिया में मतदान शुरू, अनवर अपनी सत्ता मजबूत करने की कर रहे कोशिश

मलेशिया में मतदान शुरू, अनवर अपनी सत्ता मजबूत करने की कर रहे कोशिश
Modified Date: August 12, 2023 / 03:29 pm IST
Published Date: August 12, 2023 3:29 pm IST

कुआलालंपुर, 12 अगस्त (एपी) मलेशिया में शनिवार को अहम प्रांतीय विधानसभाओं के लिए मतदान शुरू हो गया जिसमें प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम का बहुदलीय गठबंधन प्रतिद्वंद्वी इस्लामिक पार्टी के खिलाफ अपनी स्थिति मजबूत करने की कोशिश कर रहा है।

स्कूलों और देशभर के अन्य केंद्रों पर मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई और उत्तरी पेनांग राज्य में अनवर और उनकी पत्नी शुरुआती मतदाताओं में थे जिन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

मलेशिया के करीब 98 लाख मतदाता छह राज्यों की 245 विधानसभा सीट के लिए मतदान की अर्हता रखते हैं और यह क्षेत्र मलेशिया के कुल सकल घरेलू उत्पाद में करीब 50 प्रतिशत का योगदान करता है।

 ⁠

एपी धीरज नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में