रूस के साथ युद्ध में जवाबी और रक्षात्मक कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है: जेलेंस्की |

रूस के साथ युद्ध में जवाबी और रक्षात्मक कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है: जेलेंस्की

रूस के साथ युद्ध में जवाबी और रक्षात्मक कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है: जेलेंस्की

:   Modified Date:  June 10, 2023 / 10:01 PM IST, Published Date : June 10, 2023/10:01 pm IST

कीव, 10 जून (एपी) यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने शनिवार को कहा कि रूस के साथ युद्ध में जवाबी और रक्षात्मक कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनके शीर्ष कमांडरों की मानसिकता ‘‘सकारात्मक’’ है और उनके सैनिक रूसी बलों का जोरदार ढंग से मुकाबला कर रहे हैं।

यूक्रेनी नेता जेलेंस्की ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के साथ यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘रूस के साथ युद्ध में जवाबी और रक्षात्मक कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। मैं इस संबंध में कुछ नहीं कहूंगा कि यह किस स्तर या चरण में है।’’

यूक्रेन के पांच शीर्ष सैन्य नेताओं के नामों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मैं हर दिन अलग-अलग दिशाओं में मौजूद अपने कमांडरों के संपर्क में हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हर कमांडर की मानसिकता सकारात्मक है। यह बात रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन तक पहुंचाएं।’’

एपी

देवेंद्र पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers