पुतिन से बोले PM मोदी ‘यह युद्ध का युग नहीं है’, अमेरिका ने किया बयान का स्वागत

युद्ध को लेकर पुतिन से की गई प्रधानमंत्री मोदी की बात का स्वागत करते है: पेंटागन अधिकारी Welcomes PM Modi's talks with Putin on war: Pentagon official

पुतिन से बोले PM मोदी ‘यह युद्ध का युग नहीं है’, अमेरिका ने किया बयान का स्वागत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 pm IST
Published Date: September 23, 2022 1:20 pm IST

America welcomes the PM Modi statement: वाशिंगटन ,23 सितंबर। अमेरिका ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान का स्वागत किया, जिनमें उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से कहा था कि ‘‘यह युद्ध का युग नहीं है।’’ पेंटागन के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी।

प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में उज्बेकिस्तान के समरकंद में हुए शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के शिखर सम्मेलन से इतर पुतिन से मुलाकात की थी और कहा था, ‘‘आज युद्ध का युग नहीं है और मैंने आपसे इस संबंध में फोन पर बात की थी। ’’

read more:  उप्र : सपा विधायकों ने विधान भवन से पार्टी कार्यालय तक सरकार के खिलाफ पदयात्रा निकाली

 ⁠

इस पर पुतिन ने मोदी से कहा था कि वह ‘‘यूक्रेन में जारी संघर्ष को लेकर भारत की चितांओ से अच्छी तरह से वाकिफ हैं और रूस इसे जल्द समाप्त करने की हर संभव कोशिश करेगा।’’

हिंद-प्रशांत सुरक्षा मामलों के सहायक मंत्री डॉ. एले रैटनर ने संवाददाताओं से बृहस्पतिवार को कहा, ‘‘ हम प्रधानमंत्री के पिछले सप्ताहांत में दिए गए बयानों का स्वागत करते हैं। ’’

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने हाल में संवाददाताओं से कहा था कि प्रधानमंत्री ने जो कहा वह ‘‘सिद्धांतों पर आधारित था जिन्हें वह सही और न्यायोचित मानते हैं। अमेरिका उसका स्वागत करता है।’’

read more:  जगह-जगह लगा कचरे का अंबार, पूरा शहर हो सकता है बीमार ! 700 सफाई कर्मचारी आठ दिनों से कर रहे हड़ताल

रैटनर ने कहा कि अमेरिका संघर्ष के त्वरित तथा शांतिपूर्ण समाधान की भारत की प्रतिबद्धता को साझा करता है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम यकीनन इस बात को समझते हैं कि रूस के साथ सुरक्षा साझेदारी को लेकर भारत का लंबा तथा जटिल इतिहास रहा है और वह (भारत) हथियार तथा आयात में विविधता लाने के साथ ही स्वदेशी पर भी कई वर्षों से जोर दे रहा है। हम उन्हें सहयोग देना चाहते हैं।’’

पेंटागन के शीर्ष अधिकारी ने कहा, ‘‘हम दोनों मोर्चों पर भारत को सहयोग देना चाहते हैं और हम ऐसा कर भी रहे है। हम सह-विकास तथा सह-निर्माण में संभावनाएं तलाशने के लिए गहन विचार-विमर्श कर रहे हैं। हम भारत के स्वदेशीकरण को सहयोग देने के तरीके तलाश रहे हैं और जानते हैं कि यह प्रधानमंत्री मोदी तथा वहां की सेना की प्राथमिकता है। ’’

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com