DeepSeek Kya Hai: क्या है डीपसीक, जिसके कारण धड़ाम से गिरा शेयर बाजार, डूब गए निवेशकों के करोड़ों रुपए

क्या है डीपसीक, जिसके कारण धड़ाम से गिरा शेयर बाजार, What is DeepSeek, due to which the stock market crashed

DeepSeek Kya Hai: क्या है डीपसीक, जिसके कारण धड़ाम से गिरा शेयर बाजार, डूब गए निवेशकों के करोड़ों रुपए

DeepSeek Kya Hai. Image Source- Archive

Modified Date: January 28, 2025 / 02:23 pm IST
Published Date: January 28, 2025 12:54 pm IST

नई दिल्लीः DeepSeek Kya Hai आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में चैटजीपीटी (Chatgpt) को एक बड़े प्लेटफॉर्म के रूप में जाना जाता है। अमेरिकी कंपनी ओपनएआई (OpenAI) के बनाए इस प्लेटफॉर्म को टक्कर देने के लिए कई और अन्य प्लेटफॉर्म बनाए गए, लेकिन निर्माताओं को उतनी सफलता नहीं मिली। इसी बीच अब चीन में भी चैटजीपीटी को टक्कर देने के उद्देश्य से एआई डेवलप किया गया है। डेवलपर डीपसीक (DeepSeek) दुनियाभर में छा गया है। इसने एक नई ताकत के रूप में उभरने के साथ ही सिलिकॉन वैली की नींव हिला दी है। यही नहीं, डीपसीक ने अमेरिका समेत दुनियाभर के कई बाजारों में कोहराम मचा दिया है। दुनिया के कई अमीरों की संपत्ति में बड़ी गिरावट आई है। तो चलिए जानते हैं कि आखिर डीपसीक (DeepSeek) क्या हैः-

Read More : Rameshwar Sharma on Kharge: महाकुंभ पर ऐसा बयान देकर घिरे मल्लिकार्जुन खरगे, भड़के MP के भाजपा विधायक, कहा- नाक रगड़कर माफी मांगे नहीं तो…

DeepSeek Kya Hai चाइनीज कंपनी DeepSeek ने हाल ही में अपने DeepSeek-V3 लॉन्च करने के बाद अब DeepSeek-R1 नाम से एक नया पावरफुल लॉन्ग लैंग्वेज मॉडल (LLM) पेश किया है। यह नया मॉडल Mixture-of-Experts आर्किटेक्चर पर आधारित है और गणित, कोडिंग और सामान्य ज्ञान जैसे कार्यों में OpenAI के मॉडल o1 को कड़ी टक्कर दे रहा है। खास बात यह है कि DeepSeek-R1, OpenAI-o1 की तुलना में 90-95% अधिक किफायती है। दूसरी खास बात यह है कि DeepSeek-R1 ओपनसोर्स है यानी इसे कोई भी फ्री में इस्तेमाल कर सकता है और डेवलपर्स इसके एपीआई को भी फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं। DeepSeek-R1 के आने के बाद पूरी दुनिया के शेयर मार्केट से अरबों डॉलर्स गायब हो गए हैं। DeepSeek-R1 फिलहाल फोटो और वीडियो नहीं बना रहा है, लेकिन यह हिंदी, हिंग्लिश अंग्रेजी, चाइनीज और अन्य भाषाओं में यूजर्स के सवालों के जवाब फ्री में दे सकता है।रिपोर्ट्स की मानें तो डीपसीक-R1 पावर्ड इस एआई चैटबॉट को Nvidia के H800 चिप्स का उपयोग करके ट्रेन किया गया था। ऐसे में इसकी लागत 60 लाख डॉलर (करीब 52 करोड़ रुपये) से कम थी। वहीं चैटजीपीटी को बनाने में करीब 10 गुना ज्यादा रकम खर्च हुई है।

 ⁠

Read More : Saurabh Sharma News: 93 करोड़ से अधिक की संपत्ति…कार से मिला था 52 किलो सोना और 11 करोड़ कैश, जानें कौन है काली कमाई करने वाला सौरभ शर्मा 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अभी तक एआई चैट टूल के मार्केट में ओपनएआई का चैटजीपीटी अकेला राज कर रहा था लेकिन डीपसीक के आने के बाद लग रहा है कि यह चैटजीपीटी की बादशाहत जल्द ही खत्म होने वाली है। ओपनएआई में जहां करीब 4,000 लोग काम करते हैं, वहीं डीपसीक में महज 200 लोगों की टीम है। रिलीज होने के कुछ ही समय में यह मार्केट में छा गया। यह ओपनएआई के चैटजीपीटी को पीछे छोड़ते हुए अमेरिका में Apple के ऐप स्टोर पर सबसे ज्यादा रेटिंग वाला फ्री ऐप बन गया।

Read More : Today News and LIVE Update 28 January 2025: महाकुंभ पर खरगे के बयान से गरमाई सियासत, मध्यप्रदेश में करोड़पति कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा गिरफ्तार, जानें आज की बड़ी खबरें 

US स्टॉक्स पर प्रभाव

DeepSeek Kya Hai डीपसीक के उदय का असर शेयर बाजारों पर तत्काल तौर पर हुआ है। Nvidia, Meta और Microsoft समेत मेजर यूएस AI-रिलेटेड कंपनियों के शेयर डीपसीक की सफलता के बाद गिर गए। एनालिस्ट ने चेतावनी दी है कि लो-कॉस्ट चीनी अल्टरनेटिव्स के उदय का असर इस्टैबलिश्ड US AI मॉडल्स पर होगा। इन्वेस्टमेंट लैंडस्केप बिगड़ सकता है और कंपनियों को अपनी AI स्ट्रैटेजी पर दोबारा विचार करना पड़ सकता है। सोमवार को चिप बनाने वाली अमेरिका की कंपनी Nvidia Corp के शेयरों में भूचाल आ गया. Chatgpt जैसे चीन के सस्ते AI मॉडल के खौफ में उसके 600 बिलियन डॉलर चंद मिनटों में स्वाहा हो गए. दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी Nvidia Corp की मार्केट वैल्‍यू में यह सबसे बड़ी गिरावट है।

Read More : Saurabh Sharma Arrested: सरेंडर करने कोर्ट पहुंचा था सौरभ शर्मा, लोकायुक्त की टीम ने किया गिरफ्तार, 41 दिनों से चल रहा था फरार

कौन हैं लियांग वेनफेंग?

लियांग वेनफेंग डीपसीक के फाउंडर और सीईओ हैं। उनके पिता चीन के एक प्राइमरी स्कूल में टीचर रहे हैं। 40 साल के लियांग का जन्म चीन के झानजियांग में हुआ था। स्कूल के शुरुआती दिनों में ही उन्हें नई-नई चीजें सीखने की जुनून था। साथ ही वह नजर आने वाली समस्या का हल ढूंढने में लग जाते थे। लियांग की शुरुआती एजुकेशन काफी साधारण रही, लेकिन बाद में उन्होंने कई प्रतिष्ठित संस्थानों में पढ़ाई की। यहां उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में अपनी पकड़ मजबूत बनाई। ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद लियांग ने AI बिजनेस से जुड़ी कई कंपनियों की स्थापना कर डाली। उन्होंने साल 2013 में हांग्जो याकेबी इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट और साल 2015 में झेजियांग जियुझांग एसेट मैनेजमेंट कंपनी की स्थापना की। साथ ही उन्होंने साल 2019 में हाई-फ्लायर AI लॉन्च किया, जो 10 अरब युआन से अधिक की संपत्ति को मैनेज करने वाला वेंचर है। इसके बाद उन्होंने साल 2023 में डीपसीक की स्थापना की। यह AGI डेवलप करने पर फोकस्ड है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।