Saurabh Sharma News: 93 करोड़ से अधिक की संपत्ति…कार से मिला था 52 किलो सोना और 11 करोड़ कैश, जानें कौन है काली कमाई करने वाला सौरभ शर्मा?

Saurabh Sharma News: 93 करोड़ से अधिक की संपत्ति...कार से मिला था 52 किलो सोना और 11 करोड़ कैश, जानें कौन है काली कमाई करने वाला सौरभ शर्मा?

Saurabh Sharma News: 93 करोड़ से अधिक की संपत्ति…कार से मिला था 52 किलो सोना और 11 करोड़ कैश, जानें कौन है काली कमाई करने वाला सौरभ शर्मा?

Saurabh Sharma News

Modified Date: January 28, 2025 / 12:41 pm IST
Published Date: January 28, 2025 12:38 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सौरभ शर्मा को लोकायुक्त ने हिरासत में लिया
  • 41 दिनों से चल रहा था फरार
  • कार से मिला था 52 किलो सोना और 11 करोड़ कैश

भोपाल: Saurabh Sharma News भोपाल में आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा को आज लोकायुक्त की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, आज सौरभ शर्मा भोपाल जिला कोर्ट में सरेंडर करने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान लोकायुक्त की टीम ने उसे कोर्ट के बाहर ही दबोच लिया और उसे गिरफ्तार कर लिया।

Read More: Face To Face Madhya Pradesh: शाह के ‘स्नान’ पर अटैक..खरगे हिट विकेट! खरगे के बयान के साथ माफी मांगने के क्या मायने ? 

41 दिनों से चल रहा था फरार

Saurabh Sharma News 17 दिसंबर को लोकायुक्त पुलिस ने सौरभ शर्मा के घर पर छापा मारा था। इसके बाद ईडी, लोकायुक्त और आयकर विभाग ने आरटीओ के पूर्व आरक्षक के कई ठिकानों भोपाल, ग्वालियर और महाराष्ट्र के पुणे में भी छापेमारी की कार्रवाई की। इस दौरान जांच एजेंसियों को 93 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति मिली थी। इसी दौरान सौरभ शर्मा फरार हो गया और लगातार जांच एजेंसियों को चकमा दे रहा था। जिसके बाद कल उसने कोर्ट में सरेंडर का आवेदन दिया और आज कोर्ट ने उसे आज 11 बजे का समय दिया था, जहां वह कोर्ट में हाजिर हुआ और लोकायुक्त पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।

 ⁠

Read More: त्रिग्रही योग से इन राशियों का हुआ भाग्योदय, दूर होगी आर्थिक तंगी, संकटमोचन की कृपा से खुलेंगे तरक्की के रास्ते 

सौरभ को कैसे मिली थी नौकरी

दरअसल, सौरभ शर्मा के पिता आरके शर्मा सरकारी डॉक्टर थे और उनकी 2015 में मृत्यु हो गई थी। इसके बाद सौरभ शर्मा को 2015 में अनुकंपा के आधार पर राज्य परिवहन विभाग में कांस्टेबल के पद पर नियुक्ति मिली और उसने 2023 में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।