Friendship Marriage: बिना सेक्स के भी रह सकते हैं पति-पत्नी बनकर.. इस तरह के अनोखे शादी का बढ़ता जा रहा हैं क्रेज.. ये कंपनी मिलाएगी जोड़ी

कलरस एक एजेंसी है जो इस तरह के लोगों को मिलाने का काम करती है। कंपनी ने बताया, ये शादी उन लोगों में ज्यादा पसंद की जा रही है, जो शादी जैसे बंधन से बचना चाहते है

Friendship Marriage: बिना सेक्स के भी रह सकते हैं पति-पत्नी बनकर.. इस तरह के अनोखे शादी का बढ़ता जा रहा हैं क्रेज.. ये कंपनी मिलाएगी जोड़ी

What Is Friendship Marriage

Modified Date: May 10, 2024 / 01:30 pm IST
Published Date: May 10, 2024 1:30 pm IST

What Is Friendship Marriage: टोक्यो: शादी के बारे में सोचने पर आप के मन में आमतौर पर क्या आता है। आम इंसान इसके बारे में सोचेगा तो उसके मन में लड़का लड़की, शादी, घर, परिवार, सेक्स तमाम चीजे आती हैं। लेकिन इन दिनों एक शादी का चलन शुरू हुआ है, जिसमें ये सब नहीं होता है। फ्रेंडशिप मैरिज नामक का एक नया संबंध चलन जापान में अलैंगिक व्यक्तियों, समलैंगिकों और विषमलैंगिकों के बीच काफी मशहूर हो रहा है।

Friendship shadi kaise hoti hain?

क्या है फ्रेंडशिप मैरिज?

फ्रेंडशिप मैरिज का चलन इन दिनों जापान में सबसे ज्यादा है, ये शादी उन लोगों में काफी प्रचलित है जो किसी के साथ शादी के बंधन में नहीं बंधना चाहते हैं। इस शादी में आप ऐसे लोगों से शादी करते हैं जो आपको किसी तरह के बंधन में नहीं रखते हैं। इस शादी को अलैंगिक, समलैंगिक और विषमलैंगिक लोग करते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस रिश्ते के तहत लोग प्यार में पड़े बिना या सेक्स किए बिना प्लैटोनिक पार्टनर बन रहे हैं।

 ⁠

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट (एससीएमपी) के अनुसार, साझा मूल्यों और हितों पर आधारित इस सहवास संबंध प्रवृत्ति को देश के युवा पारंपरिक शादी के विकल्प के रूप में भी देख रहे हैं।

Mani Shankar on Pakistan: ‘पाकिस्तान के पास एटम बम, हमें उनका सम्मान करना चाहिए’.. इस कांग्रेस नेता में फिर जागा पड़ोस के लिए प्रेम.. भड़की BJP

फ्रेंडशिप मैरिज कैसे काम करती है?

एससीएमपी की रिपोर्ट के अनुसार, यह एक प्रकार का रिश्ता है जहां साझेदार कानूनी रूप से पति-पत्नी होते हैं। वे एक साथ रह सकते हैं और आपसी सहमति के आधार पर अन्य लोगों के साथ संबंध भी बना सकते हैं। जोड़े कृत्रिम गर्भाधान से बच्चे पैदा करने का फैसला लेते हैं। पिछले तीन सालों से फ्रेंडशिप मैरिज में रह रही एक लड़की का कहना है कि ”फ्रेंडशिप मैरिज समान रुचियों वाले रूममेट को ढूंढने जैसा है।” वो आगे कहती हैं कि, ”मैं किसी की प्रेमिका बनने के लिए सही नहीं हूं, लेकिन मैं एक अच्छी दोस्त बन सकती हूं। मैं  यही चाहती थी कि समान सोच वाला कोई ऐसा व्यक्ति हो जो हम दोनों को पसंद आए, बातें करें और हंसे।”

मैरिज के लिए कैसे मिलते हैं जोड़े?

रिपोर्ट के अनुसार, यह व्यवस्था आपके सबसे अच्छे दोस्त से शादी करने जैसी नहीं है। इसके बजाय, इस व्यवस्था के तहत, लोग एक-दूसरे को बेहतर तरीके से जानने के लिए मिलते हैं और साथ में समय बिताते हैं। जोड़े जिस घर को बनाने जा रहे हैं, उसके विभिन्न छोटे लेकिन महत्वपूर्ण मामलों पर भी फैसले लेते हैं, जिसमें खर्चों को कैसे बांटना है, घर के कामों को कैसे करना है।

Friendship Marriage Company names

फ्रेंडशिप मैरिज कौन कर रहा है?

कलरस एक एजेंसी है जो इस तरह के लोगों को मिलाने का काम करती है। कंपनी ने बताया, ये शादी उन लोगों में ज्यादा पसंद की जा रही है, जो शादी जैसे बंधन से बचना चाहते है, या अलैंगिक व्यक्तियों और समलैंगिकों लोग होते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown