BLA Train Hijack News: ‘टूटने के कगार पर है पाकिस्तान, बलूचिस्तान के ज्यादातर इलाकों पर नहीं है आर्मी का कंट्रोल’.. जानें पड़ोसी देश के हालत

बलूचिस्तान में इस हमले के बाद सुरक्षा की स्थिति और अधिक चिंताजनक हो गई है। पाकिस्तानी सरकार और सेना के लिए यह एक बड़ी चुनौती बन गई है कि वे कैसे इस संकट से निपटेंगे और बंधकों को सुरक्षित बचाएंगे।

BLA Train Hijack News: ‘टूटने के कगार पर है पाकिस्तान, बलूचिस्तान के ज्यादातर इलाकों पर नहीं है आर्मी का कंट्रोल’.. जानें पड़ोसी देश के हालत

When will Balochistan separate from Pakistan? || Image- AI Generated

Modified Date: March 11, 2025 / 09:43 pm IST
Published Date: March 11, 2025 9:41 pm IST

When will Balochistan separate from Pakistan? : इस्लामाबाद: बलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पर हुए हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए जम्मू-कश्मीर के पूर्व पुलिस महानिदेशक एस.पी. वैद ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान की सेना और सरकार ने बलूचिस्तान पर नियंत्रण खो दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान “टूटने की कगार पर है।”

पाकिस्तान में ट्रैन हाइजेक का मामला

Read More: मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देश का सर्वोच्च सम्मान देने की घोषणा की

वैद ने कहा, “पाकिस्तान की सेना और सरकार ने बलूचिस्तान पर नियंत्रण खो दिया है। मौलाना फजलुर रहमान ने पाकिस्तान की सीनेट में कहा था कि बलूचिस्तान के 6-7 जिले पूरी तरह से आतंकवादियों के नियंत्रण में हैं। इन इलाकों में पाकिस्तान सरकार या सेना का कोई नियंत्रण नहीं है। ऐसे में यह आश्चर्य की बात नहीं है कि इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। पाकिस्तान वास्तव में टूटने की कगार पर है।”

 ⁠

पूर्व सैन्य अधिकारी मेजर जनरल जी.डी. बख्शी (सेवानिवृत्त) ने भी कहा कि बलूचिस्तान अब पाकिस्तान के नियंत्रण से बाहर हो गया है। उन्होंने कहा, “पाकिस्तानी सेना में मनोबल गिर गया है। बलूचिस्तान में ट्रेन अपहरण एक महत्वपूर्ण घटना है। एक ट्रेन में 450-500 लोग होते हैं, और उन्हें बंधक बना लेना एक गंभीर स्थिति पैदा करता है। बंधकों को छुड़ाना एक बेहद नाजुक ऑपरेशन होता है। मुझे नहीं लगता कि पाकिस्तानी सेना बिना किसी हताहत के इस ऑपरेशन को अंजाम दे सकती है।”

When will Balochistan separate from Pakistan? : उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तानी सेना आमतौर पर अकुशल ऑपरेशन करती है, जिसमें कई नागरिक हताहत हो सकते हैं। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि बलूचिस्तान के स्वतंत्र होने का समय आ गया है। हमें इस पूरे घटनाक्रम पर सतर्क नजर रखनी होगी क्योंकि पाकिस्तानी सेना ध्यान भटकाने के लिए कुछ भी कर सकती है। हमें अपनी सीमाओं पर विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है।”

बलूच लिबरेशन आर्मी की चेतावनी

बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने एक बयान में कहा कि उन्होंने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन के यात्रियों को बंधक बना लिया है। संगठन ने चेतावनी दी कि यदि पाकिस्तानी सेना ने कोई अभियान शुरू किया तो सभी बंधकों को मार दिया जाएगा।

जाफर एक्सप्रेस, जिसमें नौ बोगियों में लगभग 400 यात्री सवार थे, पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा से खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर जा रही थी, जब BLA ने उस पर हमला किया। हमले में ट्रेन का चालक घायल हो गया और यात्रियों को बंधक बना लिया गया।

When will Balochistan separate from Pakistan? : BLA ने अपने बयान में कहा, “हमने जाफर एक्सप्रेस पर कब्जा करने के बाद पाकिस्तानी सेना के जमीनी हमले को पूरी तरह विफल कर दिया है। भीषण झड़पों के बाद, पाकिस्तानी जमीनी सैनिकों को पीछे हटने के लिए मजबूर होना पड़ा, लेकिन हेलीकॉप्टरों और ड्रोन से हवाई हमले बेरोकटोक जारी रहे।”

Read Also: मणिपुर: सड़क दुर्घटना में बीएसएफ के तीन जवानों की मौत, 13 अन्य जवान घायल

BLA ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा, “यदि हवाई बमबारी तुरंत नहीं रोकी गई, तो अगले एक घंटे के भीतर सभी 100+ बंधकों को मार दिया जाएगा। मजीद ब्रिगेड, STOS, फतेह स्क्वाड और ZIRAB यूनिट के लड़ाके सक्रिय रूप से जवाबी कार्रवाई में लगे हुए हैं। यदि पाकिस्तानी सेना आगे कोई सैन्य घुसपैठ करती है, तो इसके विनाशकारी परिणाम होंगे।”

BLA के प्रवक्ता जीयंद बलूच ने कहा, “100 से अधिक दुश्मन कर्मी अभी भी BLA की हिरासत में हैं। कब्जा करने वाली सेना के पास अभी भी हवाई हमले बंद करने और अपने लोगों को बचाने का मौका है, अन्यथा पाकिस्तानी सेना को सभी बंधकों की हत्या की पूरी ज़िम्मेदारी लेनी होगी।”

क्या है पाकिस्तान का रिएक्शन

स्थानीय मीडिया ने बताया कि 450 से अधिक यात्रियों और कर्मचारियों के बंधक बनाए जाने की आशंका है। सरकारी प्रवक्ता शाहिद रिंद ने कहा कि बलूचिस्तान सरकार ने आपातकालीन उपाय लागू कर दिए हैं और सभी संबंधित संस्थानों को स्थिति से निपटने के लिए सक्रिय कर दिया गया है।

When will Balochistan separate from Pakistan? : एआरवाई न्यूज़ के अनुसार, ट्रेन के ड्राइवर को गंभीर चोटें आई हैं। वहीं, पाकिस्तान के समा टीवी ने बताया कि रेलवे अधिकारियों के अनुसार, 9 कोच वाली जाफर एक्सप्रेस में सवार 450 यात्रियों और कर्मचारियों से कोई संपर्क स्थापित नहीं हो पाया है। यह ट्रेन सुबह 9 बजे क्वेटा से रवाना हुई थी।

बलूचिस्तान में इस हमले के बाद सुरक्षा की स्थिति और अधिक चिंताजनक हो गई है। पाकिस्तानी सरकार और सेना के लिए यह एक बड़ी चुनौती बन गई है कि वे कैसे इस संकट से निपटेंगे और बंधकों को सुरक्षित बचाएंगे। (ANI)


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown