पायलट की समझदारी से विमान में सवार 233 यात्रियों की बची जान, मक्के के खेत में उतारा विमान | With the help of the pilots, the lives of 233 passengers aboard the plane, the plane landed in the maize field

पायलट की समझदारी से विमान में सवार 233 यात्रियों की बची जान, मक्के के खेत में उतारा विमान

पायलट की समझदारी से विमान में सवार 233 यात्रियों की बची जान, मक्के के खेत में उतारा विमान

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:03 PM IST, Published Date : August 16, 2019/4:49 am IST

नई दिल्ली। रूस की राजधानी मॉस्को में बड़ा हादसा टल गया। पायलट की समझदारी से यूराल एयरलाइंस के विमान एयरबस 321 में सवार 233 यात्रियों की जान बच गई। हालांकि आपात लैंडिग के दौरान 23 यात्री मामूली रूप से घायल हो गए हैं।

ये भी पढ़ें: लगातार बारिश से निचली बस्तियों में भरा पानी, जिला प्रशासन ने निचली बस्तियों में किया अलर्ट 

बता दे कि विमान उड़ान भरते ही पक्षियों के झुंड से टकरा गया। विमान के इंजन में कई पक्षियों के फंसने के चलते 233 यात्रियों की जान जोखिम में पड़ गई थी, लिहाजा पायलट ने विमान को मक्के के खेत में उतारकर यात्रियों की जान बचा ली।

ये भी पढ़ें: लद्दाख में ‘जश्न-ए-आजादी’ का जश्न, पारंपरिक नृत्य करते नजर आए सांसद.. देखिए

दरअसल बताया जा रहा है कि उड़ान भरते ही पक्षियों का झुंड विमान से टकरा गया। इसके बाद विमान के दोनों इंजनों में कई पक्षी फंसे गए, जिससे इंजन बंद हो गया। इसके बाद पायलट ने जुकोवस्की हवाईअड्डे से एक किलोमीटर दूर मक्के के खेत में उतारा दिया।

 
Flowers