ओशनगेट टाइटन त्रासदी के तीन महीने बाद टाइटैनिक सबमर्सिबल फिल्म पर काम शुरू
ओशनगेट टाइटन त्रासदी के तीन महीने बाद टाइटैनिक सबमर्सिबल फिल्म पर काम शुरू
लॉस एंजिलिस, 30 सितंबर (भाषा) फिल्म निर्माता ई. ब्रायन डोबिन्स और माइंडरॉयट एंटरटेनमेंट द्वारा ओशनगेट पनडुब्बी हादसे पर आधारित एक फीचर फिल्म ‘ब्लैकनिंग’ का निर्माण किया जाएगा।
मनोरंजन समाचार आउटलेट ‘डेडलाइन’ के मुताबिक, फिल्म की पटकथा जस्टिन मैकग्रेगर और जोनाथन केसी द्वारा लिखी जाएगी तथा डोबिन्स इस फिल्म में सह-निर्माता के रूप में काम करेंगे।
इस साल जून में अटलांटिक महासागर में टाइटैनिक के मलबे के पास गहरे समुद्र में यात्रा के दौरान टाइटन पनडुब्बी हादसे का शिकार हो गई थी और टाइटन पर सवार चालक दल के सभी पांच सदस्यों की मौत हो गई थी।
केसी ने कहा, ‘‘हमारी फिल्म न केवल पनडुब्बी हादसे में मारे गए सभी लोगों और उनके परिवार के सदस्यों का सम्मान करेगी, बल्कि यह फीचर फिल्म एक ऐसे जहाज के रूप में काम करेगा, जो आज मीडिया की प्रकृति के बारे में अधिक व्यापक चिंता को भी जाहिर करता है।’
यह परियोजना माइंडरॉयट की आगामी डॉक्यू-सीरीज़ का हिस्सा है, जिसमें सिएटल के भूमिगत रैप दृश्य पर आधारित एक फिल्म भी शामिल है।
भाषा साजन सुरेश
सुरेश

Facebook



