Vande Bharat: बांग्लादेश ने फिर की ‘गंदी’ हरकत! यूनुस ने दिखाया अपना ‘असली चेहरा’, देखें वीडियो
Bangladesh News: बांग्लादेश ने फिर की 'गंदी' हरकत! यूनुस ने दिखाया अपना 'असली चेहरा', देखें वीडियो
Bangladesh News | Photo Credit: IBC24
- मोहम्मद यूनुस ने पाकिस्तानी जनरल को दी विवादित किताब ‘Art of Triumph’
- किताब के नक्शे में भारत के सात पूर्वोत्तर राज्य बांग्लादेश का हिस्सा दिखाए गए
- ‘ग्रेटर बांग्लादेश’ का मुद्दा पहले भी कई बार विवाद का कारण बन चुका है
नई दिल्ली: Bangladesh News भारत के पड़ोसी बांग्लादेश जहां की सरकार के तख्ता पलट के बाद, एक के बाद एक एंटी भारत मुहिम के सुबूत सामने आ रहे हैं। बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस की एक हरकत ने उसके नापाक एजेडे को उजागर कर दिया है।
Bangladesh News एक बार फिर युनूस ने भारत के खिलाफ नापाक गुस्ताखी की है। दरअसल शनिवार को पाकिस्तानी आर्मी के जनरल साहिर शमशाद मिर्जा की ढाका में बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस से मुलाकात हुई। इस दौरान मोहम्मद यूनुस ने मिर्ज़ा को एक किताब ‘Art of Triumph’ भेंट की, जिसकी कवर पर दिखाए गए नक्शे में भारत के सातों पूर्वोत्तर राज्य असम से लेकर अरुणाचल तक को बांग्लादेश का हिस्सा दर्शाया गया है। हालांकि इस मुद्दे पर विदेश मंत्रालय की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
जाहिर है बांग्लादेश के अंतरिम प्रमुख मोहम्मद यूनुस लगातार अपने भारत विरोधी कदमों के लिए चर्चा में रहे हैं। वैसे ये पहला मौका नहीं है जब बांग्लादेश ने भारत के अहम हिस्सों को अपना बता चुका है। इससे पहले मोहम्मद युनूस के करीब नाहिद इस्लाम पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और असम के कुछ हिस्सों को बांग्लादेश का हिस्सा दिखाते हुए नक्शा साझा करके ग्रेटर बांग्लादेश का विचार पेश किया था।
तो 14 अप्रैल, 2025 को ढाका यूनिवर्सिटी में आयोजित एक प्रदर्शनी इस्लामिक ग्रुप ‘सल्तनत-ए-बांग्ला’ की तरफ से ग्रेटर बांग्लादेश का नक्शा दिखाया गया था..जिसमें भारत के 7 राज्यों पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, त्रिपुरा, बिहार, झारखंड और ओडिशा के कुछ हिस्सों को बांग्लादेश के मैप में दिखाया गया था। इसके अलावा भारत के पूर्वोत्तर को बाकी देश से जोड़ने वाले कोरिडोर चिकन नेक पर भी बांग्लादेश की ओर से कई दफा आक्रामक बयान आते रहे हैं।

Facebook



