Agniveer Result 2025: इंडियन आर्मी अग्निवीर रिजल्ट यहां देखें, मोबाइल से भी इस तरह कर सकते हैं चेक

Agniveer Result 2025: इंडियन आर्मी अग्निवीर रिजल्ट यहां देखें, मोबाइल से भी इस तरह कर सकते हैं चेक

Agniveer Result 2025: इंडियन आर्मी अग्निवीर रिजल्ट यहां देखें, मोबाइल से भी इस तरह कर सकते हैं चेक

(Agniveer Result 2025, Image Credit: ANI News)

Modified Date: July 20, 2025 / 04:15 pm IST
Published Date: July 20, 2025 4:15 pm IST
HIGHLIGHTS
  • अग्निवीर परीक्षा का रिजल्ट जल्द joinindianarmy.nic.in पर जारी होगा।
  • सफल उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।
  • दौड़ के 4 ग्रुप बनाए गए हैं, हर ग्रुप में समय के अनुसार अंक मिलेंगे।

Agniveer Result 2025: इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती परीक्षा के लाखों उम्मीदवार लिखित परीक्षा के नतीजे का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लिखित परीक्षा 10 जुलाई को संपन्न हुई थी और इसमें पूरे भारत में लाखों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। पिछले वर्ष की तरह, इस बार भी भर्ती के रिजल्ट करीब एक माह बाद जारी होने की संभावना है। जैसे ही रिजल्ट आएंगे, परीक्षार्थी इसे इंडियन आर्मी के आधिकारिक पोर्टल joinindianarmy.nic.in पर चेक कर सकते हैं।

इन पदों पर होगी भर्ती

इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए विभिन्न पदों जिनमें जनरल ड्यूटी (GD), टेक्निकल, क्लर्क, स्टोर कीपर टेक्निकल, ट्रेडसमैन, सैनिक फार्मा, सैनिक टेक्निकल नर्सिंग सहायक, वुमेन पुलिस, हवलदार एजुकेशन, हवलदार सर्वेयर ऑटोमैटेड कार्टोग्राफर, जेसीओ कैटरिंग और जेसीओ रिलिजियस टीचर पदों पर भर्ती की जाएगी। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।

ऐसे चेक करें रिजल्ट?

इंडियन आर्मी की वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाएं।
होमपेज पर ‘अग्निवीर’ सेक्शन चुनें।
संबंधित ARO जोन की रिजल्ट पीडीएफ लिंक पर क्लिक करें।
PDF खुलने पर अपना रोल नंबर सर्च करें।

 ⁠

फिजिकल टेस्ट की तैयारी

लिखित परीक्षा के बाद उम्मीदवारों को 1600 मीटर दौड़ और पुल-अप्स के आधार पर अलग-अलग ग्रुप वार अंकों से परीक्षण किया जाएगा। दौड़ के समय के साथ अवस्थिति के मुताबिक अंक मिलेंगे क्वालीफाइंग रेंज से अतिरिक्त समय सीमा तक और पात्र उम्मीदवारों को ग्रुप अनुसार लॉगिन किया जाएगा।

चार ग्रुप में दौड

ग्रुप‑1

अग्निवीर भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट में ग्रुप-1 में 1.6 किमी की दौड़ साढ़े 5 मिनट में दौड़ना होगा। इसके लिए 60 अंक तय किए गए हैं। 10 पुल अप्स भी लगाने होंगे और इसके लिए 40 अंक है।

ग्रुप‑2

ग्रुप-2 में 1.6 किमी 5 मिनट 45 सेकेंड में पूरा करना है। इसके लिए 48 अंक है। 9 पुल अप्स के लिए 33 अंक होंगे।

ग्रुप‑3

ग्रुप-3 में 6 मिनट में 1.6 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी। इसके लिए 36 अंक तय किये गए हैं। इसमें 8 पुल अप्स के लिए 27 अंक होंगे।

ग्रुप‑4

ग्रुप-4 में 6 मिनट 15 सेकेंड में 1.6 किमी की दौड़ लगानी होगी। इसके लिए 24 अंक होंगे। 7 पुल अप लगाने होंगे इसके लिए 21 अंक होंगे। 6 पुल अप्स लगाने वालों को 16 अंक मिलेंगे।

अन्य फिजिकल टेस्ट

9 फीट लंबी कूद पूरी करनी होगी (केवल क्वालीफाई करना होगा)
जिग-जैग बैलेंस टेस्ट पास करना होगा

कुल मिलाकर लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को अब फिजिकल परीक्षा की तैयारी करनी होगी। जहां दौड़, पुल‑अप्स, छलांग और बैलेंस टेस्ट उनकी मेरिट क्रम को निर्धारित करेंगे। इस तरह आप मेहनत और तैयारी से अग्निवीर बनने की राह में कदम बढ़ा सकते हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।