Sarkari Naukri Chhattisgarh: साय सरकार में होली से पहले इस सरकारी विभाग में खुला नौकरी का पिटारा / Image source : IBC24 Customized
लखनऊ। UPPSC PCS Bharti Notification 2025: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है। UPPSC PCS भर्ती 2025 का शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी हो गया है। कुल 200 पदों पर भर्तियां होनी हैं, जो भी अभ्यर्थी UPPSC PCS भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हों, वह आज से UPPSC PCS की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
यूपीपीएससी पीसीएस के लिए आवेदन 20 फरवरी से यानि आज से शुरू हो गए हैं, लेकिन इस साल पिछले साल की तुलना में कम वैकेंसी निकली है। पिछले साल कुल 220 पदों पर भर्तियां निकली थीं, लेकिन इस बार सिर्फ 200 पीसीएस अधिकारियों की भर्तियां निकली हैं। इसे 13 साल में सबसे कम वैकेंसी बताया जा रहा है, हालांकि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से कहा गया है कि ये भर्तियां घटाई बढ़ाई जा सकती हैं। इस परीक्षा के साथ साथ यूपीपीएससी ने सहायक वन संरक्षक और क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा भर्ती परीक्षा (UPPSC ACF RFO)भी होगी सहायक वन संरक्षक के 10 पद शामिल है।
UPPSC PCS की भर्तियों के लिए कोई भी ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकता है। जहां तक आयुसीमा की बात है तो अभ्यर्थी की उम्र 21 साल से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इस बात का ध्यान रखें कि ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तिथि 24 मार्च 2025 तक किया जा सकता है। बैंक फीस 24 मार्च तक ही किया जा सकेगा।
पीसीएस भर्ती के लिए आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि 2 अप्रैल 2025 निर्धारित की गई है वहीं UPPSC PCS परीक्षा का आयोजन 12 अक्टूबर 2025 को होगा। UPPSC PCS के 220 पदों के लिए पिछली साल 5 लाख से अभी अधिक आवेदन आए थे अब इस साल नोटिफिकेशन के बाद देखना है कि कितने आवेदन आते हैं।