UPPSC PCS Bharti Notification 2025

UPPSC PCS Bharti Notification 2025: यूपी पीसीएस के लिए आवेदन शुरू.. 200 पदों पर होगी भर्ती, नोटिफिकेशन जारी, जानें कैसे करें आवेदन

UPPSC PCS Bharti Notification 2025: यूपी पीसीएस के लिए आवेदन शुरू.. 200 पदों पर होगी भर्ती, नोटिफिकेशन जारी, जानें कैसे करें आवेदन |

Edited By :  
Modified Date: February 20, 2025 / 04:45 PM IST
,
Published Date: February 20, 2025 4:45 pm IST
HIGHLIGHTS
  • UPPSC PCS भर्ती 2025 का शॉर्ट नोटिफ‍िकेशन जारी हो गया है।
  • UPPSC PCS की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • UPPSC PCS की भर्तियों के लिए कोई भी ग्रेजुएट उम्‍मीदवार आवेदन कर सकता है।

लखनऊ। UPPSC PCS Bharti Notification 2025: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है। UPPSC PCS भर्ती 2025 का शॉर्ट नोटिफ‍िकेशन जारी हो गया है। कुल 200 पदों पर भर्तियां होनी हैं, जो भी अभ्‍यर्थी UPPSC PCS भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हों, वह आज से UPPSC PCS की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

read more : Today News & Champions Trophy 2025 Live Update: बांग्लादेश की धीमी शुरूआत.. पवेलियन लौटी आधी टीम, दुबई में दिखा भारतीय गेंदबाजों की कहर 

यूपीपीएससी पीसीएस के लिए आवेदन 20 फरवरी से यानि आज से शुरू हो गए हैं, लेकिन इस साल पिछले साल की तुलना में कम वैकेंसी निकली है। पिछले साल कुल 220 पदों पर भर्तियां निकली थीं, लेकिन इस बार सिर्फ 200 पीसीएस अधिकारियों की भर्तियां निकली हैं। इसे 13 साल में सबसे कम वैकेंसी बताया जा रहा है, हालांकि उत्‍तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से कहा गया है कि ये भर्तियां घटाई बढ़ाई जा सकती हैं। इस परीक्षा के साथ साथ यूपीपीएससी ने सहायक वन संरक्षक और क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा भर्ती परीक्षा (UPPSC ACF RFO)भी होगी सहायक वन संरक्षक के 10 पद शामिल है।

कौन कर सकता है आवेदन

UPPSC PCS की भर्तियों के लिए कोई भी ग्रेजुएट उम्‍मीदवार आवेदन कर सकता है। जहां तक आयुसीमा की बात है तो अभ्‍यर्थी की उम्र 21 साल से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इस बात का ध्‍यान रखें कि ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तिथि 24 मार्च 2025 तक किया जा सकता है। बैंक फीस 24 मार्च तक ही किया जा सकेगा।

आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि

पीसीएस भर्ती के लिए आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि 2 अप्रैल 2025 निर्धारित की गई है वहीं UPPSC PCS परीक्षा का आयोजन 12 अक्‍टूबर 2025 को होगा। UPPSC PCS के 220 पदों के लिए पिछली साल 5 लाख से अभी अधिक आवेदन आए थे अब इस साल नोटिफ‍िकेशन के बाद देखना है कि कितने आवेदन आते हैं।

 

यूपीपीएससी पीसीएस भर्ती नोटिफिकेशन कब जारी हुआ है?

यूपीपीएससी पीसीएस भर्ती नोटिफिकेशन का शॉर्ट नोटिफिकेशन 20 फरवरी 2025 को जारी किया गया है।

UPPSC PCS के लिए आवेदन की आखिरी तिथि कब है?

यूपीपीएससी पीसीएस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 24 मार्च 2025 है। इसके बाद आवेदन में कोई बदलाव नहीं किया जा सकेगा।

UPPSC PCS भर्ती के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

यूपीपीएससी पीसीएस भर्ती के लिए वह उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की है और जिनकी आयु 21 से 40 वर्ष के बीच हो।

UPPSC PCS परीक्षा 2025 कब आयोजित होगी?

UPPSC PCS परीक्षा 2025 का आयोजन 12 अक्टूबर 2025 को किया जाएगा।

क्या UPPSC PCS की वैकेंसी में कमी आई है?

हां, इस बार कुल 200 पदों पर भर्ती हो रही है, जबकि पिछले साल 220 पदों पर भर्ती हुई थी, जिससे यह 13 सालों में सबसे कम वैकेंसी है।
 
Advertisement