Bihar Shikshak Bharti 2024: बिहार शिक्षक भर्ती का नोटिफिकेशन हुआ जारी, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन
Bihar Shikshak Bharti 2024: Bihar teacher recruitment notification released, you can apply till this date
BPSC TRE 3.0 Vacancy 2024
Bihar Shikshak Bharti 2024: बिहार शिक्षक भर्ती के लिए बीपीएससी ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिसमें बीपीएससी टीआरई 3.0 भर्ती के लिए आवेदन दो दिन बाद यानी कि 10 फरवरी से शुरू होंगे जिसमें 23 फरवरी तक रजिस्ट्रेशन और परीक्षा शुल्क भर सकते हैं साथ ही लेट फीस के साथ 25 फरवरी तक आवेदन होंगे। तीसरे चरण की बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा 7 मार्च से 17 मार्च तक होगी। इस भर्ती में कक्षा एक से 12वीं तक के टीचरों की भर्ती की जाएगी। 22 से 24 मार्च के बीच तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। टीआरई-3 में सप्लीमेंट्री रिजल्ट का कोई प्रावधान नहीं रखा गया है।
परीक्षा के लिए योग्यता और आयु सीमा
इसमें आवेदन करने वाले उम्मीदवार को शिक्षा विभाग, एसटी एससी कल्याण विभाग के स्कूल शिक्षकों को कक्षा एक से 5 के लिए सीटीईटी पेपर-1 या बीटीईटी पेपर-1 पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही मध्य विद्यालय कक्षा छह से 8 के लिए- सीटीईटी पेपर-2 या बीटीईटी पेपर-2 पास हो और कक्षा 11वीं 12वीं के लिए – एसटीईटी पेपर-2 पास हो। वहीं इसकी आयु सीमा की बात करें तो पिछड़ा वर्ग/ अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष व महिला और अनारक्षित महिला की आयु कम से कम 40 वर्ष होनी चाहिए साथ ही एससी, एसटी पुरुष व महिला की आयु 42 वर्ष होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क
इसमें आवेदन करने वाले के लिए सामान्य,ओबीसी, अन्य राज्य के उम्मीदवार को 750 आवेदन शुल्क देना होगा वहीं एससी, एसटी, दिव्यांग के लिए यह आवेदन शुल्क 200 होंगे। साथ ही बिहार निवासी महिला उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क 200 होंगें। परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन / ऑफलाइन शुल्क माध्यम से करें।
कैसा होगा एग्जाम पैर्टन
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



