Board exam Date Sheet 2023: इस तारीख से शुरू होंगी 10वीं, 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं, देखें डिटेल्स

Jharkhand Board Date Sheet 2023: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council, JAC) की ओर से आयोजित होने वाली 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं मार्च, 2023 से शुरू होंगी।

Board exam Date Sheet 2023: इस तारीख से शुरू होंगी 10वीं, 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं, देखें डिटेल्स

Jharkhand Board Date Sheet 2023

Modified Date: January 4, 2023 / 11:47 am IST
Published Date: January 4, 2023 11:42 am IST

रांची। Jharkhand Board Date Sheet 2023: झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षाओं की तारीखों का इंतजार कर रहे छात्र- छात्राओं के लिए बड़ी खबर सामने आयी है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council, JAC) की ओर से आयोजित होने वाली 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं मार्च, 2023 से शुरू होंगी।

इस विषय में काउंसिल के अध्यक्ष अनिल कुमार महतो ने जानकारी देते हुए बताया है कि बोर्ड परीक्षाएं 14 मार्च, 2023 से शुरू होंगी। उन्होंने बातचीत में बताया कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 100 फीसदी सिलेबस पर होगी। इसका मतलब यह है कि कोविड काल के दौरान पाठ्यक्रम में जो कटौती की गई थी, वह इस साल लागू नहीं होगी।

इसके अलावा, परीक्षा का पैर्टन भी पिछले वर्षों की तरह ही होगा। हालांकि फिलहाल बोर्ड ने विषयवार डेटशीट का ऐलान नहीं किया है। इसलिए स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि, सब्जेक्टवाइज डेटशीट जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in/jac/ पर विजिट कर सकते हैं, जिससे उन्हें ताजा अपडेट मिल सके।

 ⁠

यह भी पढ़ें : नासा के अपोलो-7 मिशन के अंतरिक्ष यात्री वॉल्टर कनिंघम का निधन

Jharkhand Board Date Sheet 2023

झारखंड बोर्ड के अलावा सीबीएसई, CISCE समेत कई अन्य राज्यों के बोर्ड ने 10वीं, 12वीं कक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। सीबीएसई दसवीं, बारहवीं बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से 5 अप्रैल, 2023 के बीच आयोजित की जाएंगी। दसवीं कक्षा के लिए परीक्षा 21 मार्च को समाप्त होगी। इस साल करीब 34 लाख स्टूडेंट्स ने इन दोनों कक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है।

यह भी पढ़ें : Bilaspur News Today : हथियार लहराने वाले 5 युवक Arrest | युवकों ने Instagram में Reel बनाकर डाला था

छत्तीसगढ़ बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखें जारी कर दी हैं। सीजीबीएसई 10वीं 12वीं डेट शीट के अनुसार, बोर्ड 2 मार्च से 24 मार्च, 2023 तक कक्षा 10वीं की थ्योरी परीक्षा आयोजित करेगा। वहीं, 12वीं कक्षा की थ्योरी परीक्षा 1 मार्च से 31 मार्च के बीच आयोजित होने वाली है। इनके अलावा, एमपी बोर्ड, पंजाब बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं फरवरी- मार्च के बीच आयोजित की जाएंगी। संबंधित बोर्ड के स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर शेड्यूल को डाउनलोड कर सकते हैं।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com