KVS Teacher Vacancy 2022, Kendriya Vidyalaya Teacher Recruitment

KVS Teacher Vacancy 2022: केंद्रीय विद्यालय में निकली बंपर भर्ती, डेढ़ लाख तक मिलेगी सैलरी, आज ही करें Apply

KVS Teacher Vacancy 2022, Kendriya Vidyalaya Teacher Recruitment : केंद्रीय विद्यालय में निकली बंपर भर्ती, डेढ़ लाख तक मिलेगी सैलरी, आज ही करें apply

Edited By :   Modified Date:  December 19, 2022 / 01:43 PM IST, Published Date : December 19, 2022/1:43 pm IST

नई दिल्ली। KVS Teacher Vacancy 2022 : शिक्षक बनने का सपना देखने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। खासतौर पर सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए ये एक सुनहरा अवसर हो सकता है। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। केंद्रीय विद्यालय संगठन ने 13 हजार से अधिक पदों पर बंपर भर्ती निकली है।

केंद्रीय विद्यालय ने इन पदों पर जल्द से जल्द भर्ती की घोषणा की है। दरअसल, केन्द्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने प्राइमरी टीचर, टीजीटी, पीजीटी समेत विभिन्न टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली है। आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, इन पदों पर आवेदन की प्रकिया 6 दिसंबर से जारी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाकर 26 दिसंबर तक इन पदों पर भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Read More : ‘मिर्जापुर’ के मुन्ना भैया की बहन असल जिंदगी में है बेहद खूबसूरत, इनकी हॉटनेस के आगे फीकी है Malaika और Aishwarya की अदाएं

KVS Teacher Vacancy 2022 : मिली जानकारी के अनुसार KVS में पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT), ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT), प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल, सेक्शन ऑफिसर, फाइनेंस ऑफिसर और हेड मास्टर के कुल 13,404 पदों पर भर्ती निकाली गई है। केंद्रीय विद्यालय में कार्यरत शिक्षक और अधिकारी इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

रिक्त पदों का विवरण

  • पीजीटी: 1409 पद
  • टीजीटी: 3176 पद
  • असिस्टेंट कमीश्नर: 52 पद
  • प्रिंसिपल: 239 पद
  • वाइस प्रिंसिपल: 203 पद
  • लाइब्रेरियन: 355 पद
  • प्राइमरी टीचर (म्यूजिक): 303 पद
  • फाइनेंस ऑफिसर: 6 पद
  • असिस्टेंट इंजीनियर: 2 पद
  • असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर: 156 पद
  • हिंदी ट्रांसलेटर: 11 पद
  • सीनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट: 322 पद
  • जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट: 702 पद
  • स्टेनोग्राफर ग्रेड II: 54 पद

Read More : बंद कर दिए जाएंगे सभी स्कूल, फिर से लगेगा लॉकडाउन! विशेषज्ञों ने दी चेतावनी- नए साल में फिर से बढ़ेंगे कोरोना के मामले

कुल खाली पद – 6,990 पद

KVS Teacher Vacancy 2022 : शैक्षणिक योग्यता

कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास। एवं दो साल का एलीमेंट्री एजुकेशन डिप्लोमा।

कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास। एवं चार वर्षीय बीएलएड ( BElEd) कोर्स।

कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास। एवं एजुकेशन में दो वर्षीय डिप्लोमा (स्पेशल एजुकेशन)

कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन एवं बीएड। (ध्यान रहे कि अगर कोई बीएड डिग्रीधारक प्राइमरी टीचर के पद पर चयनित होकर नियुक्त होता है तो उसे नियुक्ति के दो साल के भीतर छह माह का एलिमेंट्री एजुकेशन का ब्रिज कोर्स करना होगा।

सभी अभ्यर्थियों का सीटीईटी पेपर-1 पास होना जरूरी है। साथ ही उसे इंग्लिश व हिंदी माध्यम में पढ़ाना आना चाहिए।

Read More : India news today in hindi 19 December : विधानसभा शीतकालीन सत्र का पहला दिन आज, कई अहम प्रस्तावों पर होगी चर्चा

KVS Teacher Vacancy 2022 : कौन कर सकता है आवेदन?

मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास से लेकर मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री प्राप्त कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। जो उम्मीदवार उपरोक्त पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे विस्तृत अधिसूचना के माध्यम से शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा की जांच कर सकते हैं। नोटिफिकेशन का लिंक नीचे दिया गया है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मापदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और क्लास डेमो/इंटरव्यू/स्किल टेस्ट में एक साथ प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क सभी पदों के लिए अलग-अलग है। उम्मीदवार डिटेल्ड नोटिफिकेशन में एप्लीकेशन फीस चेक कर सकते हैं। अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीएच और भूतपूर्व सैनिक श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों द्वारा कोई शुल्क भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है।

Read More : जल्द ही ‘वंदे मेट्रो ट्रेन’ शुरू करेगा रेलवे, केंद्रीय मंत्री ने कहा- सभी ट्रेनों को बदल दिया जाएगा…

कितनी मिलेगी सैलरी?

  • प्रिंसिपल: 78,800 रुपये से 2,09,200 रुपये तक (लेवल-12),
  • वाइस, प्रिंसिपल: 56,100 रुपये से 1,77,500 रुपये तक (लेवल-10),
  • पीजीटी के लिए: 47,600 रुपये से 1,51,100 रुपये तक (पे लेवल-8),
  • टीजीटी: 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये तक (पे लेवल-7) असिस्टेंट,
  • कमीश्नर: 78,800 रुपये से 2,09,200 रुपये तक (लेवल-12),
  • लाइब्रेरियन: 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये तक (पे लेवल-7),
  • प्राइमरी, टीचर: 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये तक (पे लेवल-6),
  • फाइनेंस ऑफिसर: 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये तक (पे लेवल-7),
  • असिस्टेंट इंजीनियर: 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये तक (पे लेवल-7),
  • असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर: 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये तक (पे लेवल-6),
  • हिंदी ट्रांसलेटर: 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये तक (पे लेवल-6),
  • सीनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट: 25,500 रुपये से 81,100 रुपये तक (पे लेवल-4),
  • जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट: 19,900 रुपये से 63,200 रुपये तक (पे लेवल-2),
  • स्टेनोग्राफर ग्रेड II: 25,500 रुपये से 81,100 रुपये तक (पे लेवल-4) वेतन मिलेगा,

Read More : आज पहली बार विधानसभा में प्रस्तुत होगा अविश्वास प्रस्ताव, आरोप पत्र सौंपेंगे नेता प्रतिपक्ष